PM Modi on Oil Price: पीएम मोदी की राज्‍यों से अपील, देशह‍ित में तेल पर कम करें वैट
Advertisement
trendingNow11166319

PM Modi on Oil Price: पीएम मोदी की राज्‍यों से अपील, देशह‍ित में तेल पर कम करें वैट

PM Modi on Oil Price : पीएम मोदी ने बुधवार को राज्‍यों के मुख्‍यमंत्र‍ियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने तेल की कीमतों पर भी चर्चा की. उन्‍होंने कहा क‍ि राज्‍यों को तेल पर वैट घटाकर देशह‍ित में कदम उठाना चाह‍िए.

PM Modi on Oil Price: पीएम मोदी की राज्‍यों से अपील, देशह‍ित में तेल पर कम करें वैट

PM Modi on Oil Price : कोरोना को लेकर हुई राज्‍यों की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने राज्‍यों से तेल पर वैट कम करने की अपील की. उन्‍होंने कहा क‍ि राज्‍य सरकारों को देशह‍ित में तेल पर वैट कम करके जनता को राहत देनी चाह‍िए. सरकार की तरफ से पहले भी पेट्रोल के दामों में कमी लाने की कोश‍िश की गई है.

छह महीने लेट सही, लेकिन टैक्स घटाना चाह‍िए

पीएम मोदी ने कहा कि छह महीने लेट ही सही, लेकिन अब राज्य सरकारों को तेल पर टैक्स घटा ही लेना चाह‍िए. पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह पर राज्‍य सरकार ने अमल किया तो लोगों को राहत मिल सकती है. दरअसल कोरोना मामले को लेकर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍यों से पेट्रोल-डीजल का टैक्‍स घटाने की अपील की.

आर्थिक मोर्चे पर तालमेल जरूरी

पीएम ने कहा कि कई राज्‍यों ने टैक्‍स में कटौती की इस कारण लोगों को राहत मिली लेकिन कुछ राज्‍यों ने ऐसा नहीं किया इस कारण लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि राज्‍य और केंद्र सरकार के बीच आर्थिक मोर्चे पर तालमेल जरूरी है. देशहित में राज्यों को यह कदम उठाना चाहिए.

अन्य देशों को देखकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर मुख्‍यमंत्र‍ियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों के हालात देखकर हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना केस बढ़े हैं. पीएम ने कहा कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए भी बैठक में चर्चा हुई है.

कोरोना के खिलाफ लड़ते रहेंगे

पीएम ने कहा कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पतालों में सभी जरूरी उपकरणों की मौजूदगी सुनिश्चित की जानी चाहिए. अगर कहीं कोई कमी है तो टॉप लेवल पर उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा हम कोरोना के खिलाफ लड़ते रहेंगे और रास्ते भी निकालते रहेंगे.

राज्यों की भूमिका अहम

कोरोना को लेकर पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को राज्‍यों के मुख्यमंत्र‍ियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्‍होंने कहा कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और इससे लड़ने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा कवच है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों की भूमिका अहम है.

Trending news