Share Market: आज का ट्रेड प्‍लान बनाने से पहले पढ़ लें एक्‍सपर्ट ट‍िप्‍स, चाल समझने में होगी आसानी
topStories1hindi1556158

Share Market: आज का ट्रेड प्‍लान बनाने से पहले पढ़ लें एक्‍सपर्ट ट‍िप्‍स, चाल समझने में होगी आसानी

Share Market Tips: सेंसेक्‍स 224 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 224.16 अंक 59,932.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.90 अंक की गिरावट के साथ 17,610.40 अंक पर बंद हुआ.

Share Market: आज का ट्रेड प्‍लान बनाने से पहले पढ़ लें एक्‍सपर्ट ट‍िप्‍स, चाल समझने में होगी आसानी

Market Strategy: शेयर बाजार में प‍िछले कुछ द‍िन से हलचल मची हुई है. अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी ग‍िरावट का दौर चल रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार को ही 26 प्रतिशत टूट गया. इससे पहले अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ के एफपीओ (FPO) को वापस लेने और न‍िवेशकों का पैसा लौटाने का ऐलान क‍िया. कारोबारी सत्र के अंत में गुरुवार को शेयर बाजार में म‍िला-जुला रुख रहा. सेंसेक्‍स 224 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 224.16 अंक 59,932.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.90 अंक की गिरावट के साथ 17,610.40 अंक पर बंद हुआ.


लाइव टीवी

Trending news