PPF Account: रिटायरमेंट पर चाहिए सवा दो करोड़ की रकम, तो आज ही सरकार की इस स्कीम में करें निवेश
Advertisement
trendingNow11313339

PPF Account: रिटायरमेंट पर चाहिए सवा दो करोड़ की रकम, तो आज ही सरकार की इस स्कीम में करें निवेश

PPF Investemnt calculator: इस जगह पर अगर आपने सही समय पर निवेश किया तो जब आप 60 साल के होंगे, तब आपके पास कुल रकम करीब 2 करोड़ 27 लाख रुपये होगी. जबकि आपका निवेश कुल मात्र 52 लाख, 50 हजार रुपये होगा, जबकि ब्याज की रकम इसमें 1,74,47,857 रुपये होगी.

PPF Account: रिटायरमेंट पर चाहिए सवा दो करोड़ की रकम, तो आज ही सरकार की इस स्कीम में करें निवेश

PPF Investment: हाल ही में मिली सरकारी नौकरी (Government Job) हो या प्राइवेट जॉब (Private Service) दोनों में रिटायरमेंट (Retirement Plan) के बाद पेंशन नहीं (Pension Scheme) मिलती. ऐसे में आपको बताते हैं ऐसी स्कीम के बारे में, जो आपको इनकम टैक्स में बचत कराएगी वहीं रिटायरमेंट के बाद आपके हाथ में दो करोड़ से ज्यादा की रकम देगी. अगर आपने भी हाल ही में अपनी पहली नौकरी हासिल की है तो आज से ही इस PPF स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में निवेश करना शुरू कर दें. 

क्या है ये स्कीम

भारत जैसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाले देश में यह पीपीएफ स्कीम बीते कई दशकों में नौकरी पेशा लोगों के बीच एक लोकप्रिय बचत योजना है. जिसका नाम लोक भविष्य निधि है, इसे पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF कहते हैं. इस योजना के तहत आप अपना अकाउंट किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर खोल सकते हैं. PPF खाते में हर साल (यहां हम फाइनेंशियल इयर, यानी 1 अप्रैल से 31 मार्च की बात कर रहे हैं) आप मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करवा सकते हैं, जिसका ब्याज हर साल के आखिरी दिन आपके खाते में जोड़ दिया जाता है. इसलिए अब यदि आप हर साल की 1 अप्रैल को ही पूरे डेढ़ लाख रुपये जमा करवा देते हैं, तो साल के आखिर में आपके खाते में अधिकतम ब्याज जमा हो जाएगा. आज की तारीख में सरकार इस खाते पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देती है. इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी के दौरान मिलने वाली पूरी रकम, टैक्स के दायरे से बाहर रहती है.

कैसे बनें करोड़पति?

आप 25 साल की उम्र में PPF खाता खोलें, और हर साल 1 अप्रैल को ही खाते में अधिकतम सीमा वाले डेढ़ लाख रुपये जमा करवा दें, तो मौजूदा दर से अगले साल 31 मार्च को आपके खाते में 10,650 रुपये जमा हो जाएंगे, जो अगले फाइनेंशियल इयर के पहले दिन आपके खाते की बाकी राशि, यानी बैलेंस को 1,60,650 रुपये बना देंगे, और यही रकम अगले साल के निवेश के लिए जमा कराए गए डेढ़ लाख रुपये जुड़ते ही 3,10,650 रुपये हो जाएंगे, और अगले साल आपको डेढ़ लाख की जगह 3,10,650 रुपये पर ब्याज मिलेगा, जो 22,056 रुपये होगा. इसी तरह हर साल पहली अप्रैल को आप डेढ़ लाख जमा रुपये करवाते रहें, और मैच्योरिटी के 15 साल पूरे होने पर आपके खाते में 40,68,209 रुपये जमा होंगे, जिनमें आपका निवेश 22,50,000 रुपये और ब्याज की रकम 18,18,209 रुपये होगी.

एक्सटेंड कराना जरूरी

बताते चलें कि PPF खाते को मैच्योर होने से पहले ही आवेदन कर 5 साल के लिए यानी आगे बढ़ाया जा सकता है, और यह एक्सटेंशन आप कितनी भी बार कर सकते हैं. इसलिए आपको अपने PPF खाते को पांच साल के लिए एक्सटेंड करना है, वहीं इसके साथ ही दूसरी ओर अपने निवेश का सालाना रूटीन भी बरकरार रखना है. अगली बार यह स्थिति (PPF खाते के 20 साल और आपकी उम्र के 45 साल) मैच्योरिटी पर पहुंचेगी, तो इसमें कुल रकम 66,58,288 रुपये होगी, जिसमें आपका निवेश 30,00,000 रुपये तथा मिला हुआ ब्याज 36,58,288 रुपये होगा. इसके बाद आप अपने PPF खाते को फिर एक्सटेंड कर दें, और निवेश करते रहें. फिर 50 साल की उम्र में आपके एकाउंट में कुल जमा राशि 1,03,08,014 रुपये होगी, जिसमें आपका निवेश 37,50,000 रुपये और ब्याज की रकम 65,58,015 रुपये होगी. अब PPF खाते को फिर एक्सटेंड कीजिए और पांच साल बाद जब आप 55 साल के होंगे, तब आपके खाते में कुल रकम 1,54,50,910 रुपये होगी, जिसमें निवेश की रकम 45,00,000 तथा ब्याज की रकम 1,09,50,911 रुपये होगी. अगली बार एक्सटेंड करने के पांच साल बाद, यानी जब आप करीब 55 या 60 साल के होंगे, तब आपके PPF खाते में कुल राशि 2,26,97,857 रुपये जमा होगी, जिसमें आपका निवेश कुल 52,50,000 रुपये होगा, जबकि ब्याज की रकम 1,74,47,857 रुपये होगी.

इस स्थिति में ही मैच्योरिटी की रकम होगी सवा दो करोड़ से ज्यादा

ध्यान दें कि आपको यह दो करोड़ 26 लाख रुपये की मैच्योरिटी रकम तभी मिलेगी जब आपका पीपीएफ खाता करीब 35 साल तक चलेगा यानी अगर खाता खोलते वक्त आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा है और आप इसे चार बार एक्सटेंड नहीं करते हैं, तो आपको मिलने वाली रकम में अंतर हो सकता है. PPF खाते में निवेशक को हर साल निवेश की रकम को अप्रैल माह की शुरुआत में ही जमा करवाना चाहिए, ताकि अधिकतम ब्याज हासिल हो सके. वहीं ये भी ध्यान रखें कि PPF खाते पर मिलने वाला ब्याज सरकार हर तिमाही में संशोधित करती है, इसलिए ब्याज की दर घटने-बढ़ने की स्थिति में रिटायरमेंट पर हासिल होने वाली आपकी ये रकम थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है. 

(डिस्क्लेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news