प्रियंका गाधी ने एक ही म्यूचुअल फंड में डाले ₹2.24 करोड़, सरकारी कंपनियों के शेयर पर भरोसा, पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये स्टॉक्स
Advertisement
trendingNow12486829

प्रियंका गाधी ने एक ही म्यूचुअल फंड में डाले ₹2.24 करोड़, सरकारी कंपनियों के शेयर पर भरोसा, पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये स्टॉक्स

Priyanka Gandhi Vadra Investment:  भले ही प्रियंका अक्सर सरकारी कंपनियों की आलोचना करती है, लेकिन जब बात निवेश की आती है तो उनका भरोसा सरकारी कंपनियों पर ही है.    इसमें  म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) का निवेश शामिल है. प्रियंका के निवेश में अधिकांश सरकारी कंपनियां है.  उन्होंने एक ही म्यूचुअल फंड में 2.24 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 

प्रियंका गाधी ने एक ही म्यूचुअल फंड में डाले ₹2.24 करोड़, सरकारी कंपनियों के शेयर पर भरोसा, पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये स्टॉक्स

Priyanka Gandhi Vadra Investment: कांग्रेस नेता  प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) राजनीति में सक्रिय तो थी, लेकिन अब सीधे अखाडे में उतर चुकी है. प्रियंका गांधी ने  वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भर दिया है. हलफनामा दायर करते हुए प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 4,24,78,689 रुपये की चल संपत्ति और 138,992,515 रुपये की अचल संपत्ति है.  इसमें  म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) का निवेश शामिल है. प्रियंका के निवेश में अधिकांश सरकारी कंपनियां है.  उन्होंने एक ही म्यूचुअल फंड में 2.24 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 

प्रियंका गांधी का निवेश  

प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने  फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड में 2.24 करोड़ का निवेश किया है.  निवेश के मामले में उनका भरोसा सरकारी कंपनियों पर है. उनके पोर्टफोलियो के 18 शेयर है, जिसमें से 6 पीएसयू स्टॉक हैं. भले ही प्रियंका अक्सर सरकारी कंपनियों की आलोचना करती है, लेकिन जब बात निवेश की आती है तो उनका भरोसा सरकारी कंपनियों पर ही है.   

पीएसयू पर भरोसा

प्रयिंका गांधी ने शेयर बाजार में निवेश किया हुआ है. उनके पोर्टफोलियो में कुल 18 कंपनियां शामिल हैं, जिसमें से 6 कंपनियां सरकारी क्षेत्र की हैं. उनके कुल स्टॉक पोर्टफोलियो की वैल्यू 18 अक्टूबर तक 65,72,012 रुपये है, जिसमें से 19,08,875 रुपये सरकारी शेयरों में निवेशित हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल पीएसयू में रेलवे और खनन क्षेत्र की कंपनियां हैं.  

किन स्टॉक में किया है निवेश  

प्रियंका गांधी वाड्रा के पास इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के 1,000 शेयर हैं और इनकी वैल्यू 2,21,800 रुपये है.  उनके पास नेशनल एलुमिनियम के 2,000 और एनएमडीसी के 1,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू क्रमश: 4,64,000 रुपये और 2,31,450 रुपये है. इसके अतिरिक्त प्रियंका गांधी वाड्रा के पास रेल विकास निगम लिमिटेड और राइट्स लिमिटेड के 1,000-1,000 शेयर हैं. इनकी वैल्यू क्रमश: 4,77,200 रुपये और 3,02,800 रुपये है. उनके रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के 500 शेयर हैं. इसकी वैल्यू 2,11,625 रुपये है. 

इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने उषा मार्टिन, इन्फोसिस, एनआईआईटी, टाटा पावर, स्पाइसजेट, पीसी ज्वेलर्स और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है. उन्होंने म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया हुआ है, जिसकी वैल्यू 2 करोड़ 24 लाख है.  इसके अलावा उनके पीपीएफ खाता में 17 लाख रुपये जमा है. प्रियंका गांधी ने सोने और चांदी में भी निवेश किया हुआ है. उनके पास 59.83 किलो के चांदी से बनी चीजें हैं, जिसकी वैल्यू 29.55 लाख रुपये और 4.41 किलो की ज्वेलरी है, जिसमें 2.5 किलो सोने से बनी चीजें शामिल हैं और इनकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है.  

Trending news