आज से सस्ते फ्लैट, दुकान और प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका! IOB ने लगाई प्रॉपर्टी की SALE, जानिए कैसे खरीदें?
Advertisement
trendingNow1948316

आज से सस्ते फ्लैट, दुकान और प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका! IOB ने लगाई प्रॉपर्टी की SALE, जानिए कैसे खरीदें?

IOB Mega E-Auction: घर या दुकान खरीदने का सपना आपको पूरा हो सकता है, IOB ने आज से ऐसी कई प्रॉपर्टीज की सेल शुरू की है. जानिए आप कैसे इसमें हिस्सा लेकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. 

 

आज से सस्ते फ्लैट, दुकान और प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका! IOB ने लगाई प्रॉपर्टी की SALE, जानिए कैसे खरीदें?

नई दिल्ली: IOB Mega E-Auction: सस्ता प्लॉट, घर या दुकान खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) आज से आपके लिए सस्ते दाम पर मकान, दुकान और प्लॉट खरीदने का शानदार ऑफर लेकर आया है. IOB आपको आने वाले दो महीनों के दौरान तीन बार रेजिडेंशियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए मौका देगा, अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आप बेहद कम दाम पर अपना घर या दुकान हासिल कर सकते हैं. 

  1. IOB ने आज से कई प्रॉपर्टीज की सेल शुरू की है
  2. सस्ता प्लॉट, घर या दुकान खरीदने वालों को मौका
  3. खरीदारी के लिए सितंबर तक तीन बार मौके मिलेंगे

आज से IOB करेगा प्रॉपर्टी की नीलामी 

Indian Overseas bank अगले दो महीने में तीन बार मेगा ई-ऑक्शन या नीलामी करेगा. पहली नीलामी 23 जुलाई यानी आज होगी, दूसरी नीलामी 17 अगस्त को होगी और तीसरी 15 सितंबर 2021 मेगा ई-ऑक्शन किया जाएगा, मेगा ऑक्शन में आप भी हिस्सा लेकर बेहद सस्ते दाम पर घर, दुकान या प्लॉट खरीद सकते हैं. IOB ने ट्वीट कर मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी है. IOB के ट्वीट के मुताबिक, 23 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर 2021 को ई-ऑक्शन किया जाएगा. इसमें तीन कैटेगरी रखी गई हैं. 

ये भी पढ़ें- आज होगी Zomato के IPO लिस्टिंग, एक्सपर्ट्स बोले- 100 रुपये के ऊपर भी लिस्ट हो सकते हैं शेयर

IOB की वेबसाइट पर प्रॉपर्टीज की डिटेल्स 

अगर आप भी चाहते हैं कि इस नीलामी में हिस्सा लें तो प्रॉपर्टी की डिटेल्स बैंक की वेबसाइट iob.in से चेक की जा सकती हैं. मेन पेज पर ही आपको Properties Available For Sale का विकल्प मिलता है. इस पर क्लिक करते ही एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको Property Type के ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें फ्लैट, वेयरहाउस, इंडस्ट्रियल यूनिट, रेजिडेंशिल समेत कई तरह के विकल्प होंगे. IOB की वेबसाइट के मुताबिक - सेल के लिए 244 फ्लैट, 503 प्लॉट, 1503 रेजिडेंशियल, 338 कमर्शियल प्रॉपर्टीज मौजूद है. 

E-Auction में हिस्सा कैसे लें ?

आप भी इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको IOB मेगा ई-ऑक्शन में दी गई संबंधित संपत्ति के लिए EMD यानी अर्नेंस्ट मनी डिपॉजिट, संबंधित बैंक शाखा में ‘KYC डॉक्यूमेंट्स’ दिखाना होता है. नीलामी में शामिल होने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो ई-नीलामीकर्ता या किसी दूसरे अथॉराइज्ड एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. संबंधित बैंक शाखा में EMD जमा करने और KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद बोली लगाने वालों के ईमेल आईडी पर ई-नीलामीकर्ता लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेंगे. नियमों के मुताबिक ई-नीलामी के दिन समय पर लॉग-इन करके बोली लगानी होगी. बोली लगाकर आप भी घर, दुकान या प्लॉट अपने नाम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एक और सरकारी कंपनी BPCL के निजीकरण का रास्ता साफ, सरकार ने बढ़ाई FDI निवेश की सीमा

LIVE TV

Trending news