PNB Latest News: बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कई खास सुविधाएं दी जाती है. आपका भी पीएनबी में अकाउंट है तो बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए स्पेशल सुविधा शुरू की गई है. बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
Trending Photos
Punjab National Bank: अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट (PNB Account) है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कई खास सुविधाएं दी जाती है. आपका भी पीएनबी में अकाउंट है तो बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए स्पेशल सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत आप बैंक से जुड़े काम मिनटों में निपटा सकते हैं. बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
PNB ने किया ट्वीट
पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आप बैंकिंग स्ट्रैस लेना बंद कर दें. कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी सारी समस्या दूर करें.
Banking stress lena karo band, call customer care and problems karro khatam!
For more info, visit: https://t.co/kIJ6qertCp #Query #CustomerCare #Banking #Information #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/ad7PfwRgog
Punjab National Bank (pnbindia) October 9, 2022
फोन में सेव कर लें ये नंबर-
>> 1800 180 2222
>> 1800 103 2222
>> Tolled No. 0120-2490000
>> Landline :011-28044907
किन सुविधाओं का मिलेगा फायदा?
>> डेबिट कार्ड इश्यू या ब्लॉक करना
>> बैलेंस इंक्वॉयरी
>> आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स
>> चेकबुक की रिक्वेस्ट और स्टेटस को चेक करना
>> रजिस्टर फॉर ई-स्टेटमेंट
>> पेमेंट चेक को रोकना
>> कार्ड ट्रांजेक्शन को इनेबिल और डिसेबिल करना
>> डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करें
>> फ्रीज अकाउंट
ईमेल से भी कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा आप ऑफिशिल मेल आईडी care[at]pnb[dot]co[dot]in पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां पर मेल करके भी आप बैंक की सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/3ofFOLY पर विजिट कर सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर