RailTel Corporation: रेलटेल एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में रेलटेल ने अपने शेयर होल्डर्स को 237 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को भी रेलटेल का शेयर दो फीसदी बढ़कर 527 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
Trending Photos
Indian Railway: मंगलवार को बजट पेश करने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) को एक बड़ा ऑर्डर दिया है. शेयर बाजार नियामक को दी गई जानकारी में सरकारी रेलटेल ने बताया है कि रेलवे मंत्रालय से उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 1,86,81,00,000 रुपये का है.
आपको बता दें कि रेलटेल एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में रेलटेल ने अपने शेयर होल्डर्स को 237 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को भी रेलटेल का शेयर दो फीसदी बढ़कर 527 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
चार साल में ऑर्डर करना है पूरा
रेलटेल की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) को भारतीय रेलवे के लिए HMIS और एंटिग्रेटेड इम्पैनल्ड हॉस्पिटल रेफरल पोर्टल के डिजाइन, डेवलपमेंट, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) से 1,86,81,00,000 रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. रेलटेल को इस ऑर्डर को 4 सालों में पूरा करना है.
शेयर बाजार में रेलटेक की स्थिति की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में रेलटेल के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 3 महीने में शेयर 38 फीसदी, 6 महीने में 18 फीसदी और साल 2024 में अब तक 48 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में स्टॉक 237 फीसदी और 2 साल में 440 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले एक साल में 673 करोड़ यात्रियों ने रेल में सफर कियाः रिपोर्ट
सोमवार को सरकार की ओर से पेश इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 673 करोड़ यात्रियों ने रेल यात्रा की, जो सालाना आधार पर लगभग 5.2 प्रतिशत अधिक है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड को छोड़कर माल ढुलाई से आमदनी भी वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़ी है.