राज्य सभा में विपक्ष ने पूछा ‘बजट में का बा? सरकार ने दिया इसी स्टाइल में जवाब
Advertisement
trendingNow11094352

राज्य सभा में विपक्ष ने पूछा ‘बजट में का बा? सरकार ने दिया इसी स्टाइल में जवाब

राज्य सभा में आज आम बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता छाया वर्मा सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया कि ‘बजट में का बा?’ इसके बाद बीजेपी की ओर से इसी अंदाज में जवाब दिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: राज्य सभा में आज आम बजट 2022-23 पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष ने लोक भाषाओं की शब्दावलियों से एक दूसरे को घेरने का प्रयास किया. सदन में कांग्रेस की एक सदस्य ने पूछा कि ‘बजट में का बा?’. तो इसके जवाब में सत्तापक्ष की ओर से दावा किया गया, ‘बजट में सब बा.’

  1. राज्य सभा में पहुंची 'का बा' की धुन
  2. आम बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने किया सवाल
  3. कांग्रेस नेता ने पूछा 'बजट में का बा?'

राज्य सभा में पूछा गया ‘यूपी में का बा’

राज्य सभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सवाल और जवाब का ये सिलसिला उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के प्रचार के दौरान लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का गाना ‘यूपी में का बा’ (यूपी में क्या है) के लोकप्रिय होने की पृष्ठभूमि में सामने आया.

ये भी पढ़ें: डिजिटल लोन पर होगी सख्ती! RBI जल्द जारी करेगा गाइडलाइन; डिप्टी गवर्नर ने कही ये बात

आम बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने किया सवाल

राज्य सभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की एक सदस्य ने ‘बजट में का बा’ (बजट में क्या है) कहकर जब सरकार पर तंज कसा तो सत्तारूढ़ भाजपा के एक सदस्य ने उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘बजट में सब बा’ (बजट में सब कुछ है) और बजट में ‘भारत के महाशक्ति बनाए के उपाय बा’ (भारत को महाशक्ति बनाने के उपाय हैं).

कांग्रेस की छाया वर्मा ने आम बजट 2022-23 में गरीबों के हित के लिए कोई घोषणा नहीं होने का दावा करते हुए ‘का बा’ अंदाज में सरकार से प्रश्न किया, ‘बजट में का बा’, ‘गरीबन खातिर का बा’?

उन्हीं के अंदाज में मिला जवाब

इसके बाद झारखंड से भाजपा के सदस्य महेश पोद्दार ने छाया वर्मा के सवाल का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया. उन्होंने कहा कि ‘हमारे सामने जो लोग बैठे हैं, वो पूछ रहे हैं इस बजटवा में का बा.’ जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम बोलेंगे भैया बजटवा में बहुत कुछ बा. अब सुनी... 75 से 100 साल के रास्ता बा. रोजगार के जुगाड़ बा. गरीबन के खातिर घर बा. नल से जल बा. नयका ट्रेन बा, बड़का-बड़का सड़क बा, गांव में सड़क बा, गंगा के केमिकल से मुक्ति बा, भारत में बनत देसी जहाज बा. कोरोना से उपाय बा, भारत के महाशक्ति बनावे के उपाय बा. क्रिप्टो पर टैक्स बा...पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान बा...5G आवत बा... पोस्ट ऑफिस में एटीएम बा... पूर्वांचल के विकास बा.’

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! DA पर आया बड़ा अपडेट, मिल सकता है ₹ 2 लाख तक का गिफ्ट

यूपी चुनाव में काफी पॉपुलर हुआ है ये गाना

बता दें कि साल 2020 में बिहार विधा नसभा चुनाव के दौरान ‘बिहार में का बा’ गाना गाकर नेहा सिंह राठौर पहली बार सुर्खियों में आई थी. इस बार के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में उनका गाया ‘यूपी में का बा’ भी बेहद लोकप्रिय हुआ. उनके इस गाने के सामने आने के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने जवाब में ‘यूपी में सब बा’ (यूपी में सबकुछ है) गाना गाया था.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news