रतन टाटा ने बेजुबान दिव्यांग कुत्ते को दिलाया घर, वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात
Advertisement
trendingNow1921424

रतन टाटा ने बेजुबान दिव्यांग कुत्ते को दिलाया घर, वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

Ratan Tata Help Paralysed Stray Dog: रतन टाटा ने पिछले साल 12 दिसंबर को किए अपने एक पोस्ट में दिव्यांग कुत्ते के लिए मदद मांगी थी. रतन टाटा ने 'स्प्राइट' नाम के इस कुत्ते को गोद लिया है और इंस्टाग्राम पर भावुक कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया है. 

Ratan Tata

नई दिल्ली: बिजनेस टाइकून रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी दरियादिली के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. खासकर कुत्तों (Dogs) के लिए उनका प्रेम कई बार देखने को मिलता है. अभी कुछ माह पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए एक आवारा कुत्ते के लिए घर खोजने की बात कही थी. एक बार फिर, रतन टाटा का कुत्ते (Ratan Tata Help Paralysed Stray Dog) के लिए उठाया गया कदम लोगों को कायल कर रहा है. दरअसल, रतन टाटा ने 'स्प्राइट' नाम के एक कुत्ते को गोद लिया है.

  1. रतन टाटा ने दिव्यांग Sprite को दिलाया घर
  2. इंस्टाग्राम पर लिखी दिल छू लेने वाली बात
  3. रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन स्टोरीज शेयर की है

रतन टाटा ने किया पोस्ट 

रतन टाटा ने अपने एक पोस्ट में कहा, 'आपने पहले भी मेरी मदद की है और मैं इसके लिए आपलोगों का आभारी हूं. और इसीलिए मैं आपसे एक बार फिर स्प्राइट के लिए एक प्यारा परिवार खोजने में मेरी मदद करने का अनुरोध कर रहा हूं, एक दुर्घटना की वजह से उसके पिछले पैर लकवाग्रस्त हो गए हैं.'

ये भी पढ़ें- NPS से पूरा पैसा निकाल सकेंगे सब्सक्राइबर्स! PFRDA ने दी मंजूरी, जानिए इसके फायदे और नुकसान

'स्प्राइट' की दिखाई तस्वीर 

रतन टाटा के इस पोस्ट में 'स्प्राइट' के स्वस्थ होने की तस्वीरें भी दिखाई गईं हैं. इसके साथ ही रतन टाटा ने उसके फुर्तीले, चंचल और खुशमिजाज रवेयै को भी विडियो क्लिप और तस्वीरों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ratan Tata (@ratantata)

कही भावुक कर देने वाली बात 

रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन स्टोरीज शेयर की है जिसमें उन्होंने आवारा कुत्तों को गोद लेने के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि पुच को एक दरियादिल व्यक्ति ने गोद लिया है. इसी तरह से अपनी पहली कहानी में उन्होंने 'स्प्राइट' का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, 'अगर आपको ये स्प्राइट याद है, चलने में पूरी तरह से असमर्थ कुत्ता जिसे घर की दरकार थी.'

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news