Ration Card Rules: अगर आपने इस जरूरी प्रक्रिया को फॉलो करके नए सदस्य का नाम नहीं जोड़ा तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया.
Trending Photos
Ration Card Update: अगर आपके पास राशनकार्ड है और आपकी हाल-फिलहाल में शादी हुई है तो यह खबर आपके काम की है. अक्सर परिवार में किसी पुरुष सदस्य की शादी होने या किसी के जन्म लेने पर परिवार में नया मेंबर आता है. ऐसे में आपको राशन कार्ड में परिवार के किसी भी सदस्य के नाम के अपडेशन को लेकर जानकारी होनी चाहिए. वैसे तो राशन कार्ड में परिवा के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते हैं. लेकिन यदि आपकी शादी हुई है या आपके परिवार में किसी नए सदस्य ने जन्म लिया है तो आपको उस सदस्य का नाम भी राशन कार्ड में जुड़वाना जरूरी है.
अगर आपने इस जरूरी प्रक्रिया को फॉलो करके नए सदस्य का नाम नहीं जोड़ा तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया.
कैसे जोड़ें नए सदस्य का नाम?
- यदि आपकी शादी हुई है तो सबसे पहले पत्नी के आधार कार्ड में इसे अपडेट करा दें.
- महिला सदस्य के आधार कार्ड में पिता की जगह पति का नाम लिखवाना जरूरी होगा.
- यदि परिवार में शिशु का जन्म हुआ है तो उसका नाम जुड़वाने के लिए पिता का नाम जरूरी है.
- इसके साथ ही पता आदि से जुड़ी जानकारी भी बदलनी होगी.
- आधार अपडेट होने के बाद संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन दें.
ऑनलाइन भी जुड़ जाएगा नाम
- हमने आपको आधार कार्ड से जुड़ी जो प्रक्रिया बताई है, आप उसे पूरा करने के बाद संबंधित एप्लिकेशन को ऑफिस में जाकर जमा कर दें.
- आप इसके लिए घर बैठे-बैठे ऑनलाइन नए सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यदि आपके राज्य में ऑनलाइन सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा है तो आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं.
- कई राज्य सरकार की तरफ से पोर्टल पर यह सुविधा दी गई है, जबकि कई राज्यों में यह सुविधा शुरू नहीं हुई है.
बच्चों के लिए जरूरी दस्तावेज
- यदि आपको किसी बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है तो पहले आपको उसका आधार कार्ड बनवाना जरूरी है.
- आधार कार्ड के अलावा आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की भी जरूरत होगी.
- इसके बाद आधार कार्ड के साथ आप बच्चे का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने का आवेदन दे सकते हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं