राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार (Delhi Government) बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन (Free Ration) दे रही है. इसी बीच सरकार ने फ्री राशन योजना को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार (Modi Government) अब बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन (Free Ration) दे रही है. देश के कई राज्यों में मुफ्त अनाज दिए जा रहे हैं. दिल्ली (Delhi-NCR) में भी ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ (One Nation One Ration Card Scheme) लागू होने के बाद दूसरे राज्य के लोगों को भी फ्री राशन दिया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने 6 महीने तक मुफ्त राशन योजना को बढ़ाने का ऐलान किया है.
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) अगले छह महीने के लिए बढ़ाने जा रही है. केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY ration card) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार के बाद केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Indian Railways का नया नियम! टिकट बुक करते समय इस खास कोड का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगी सीट
केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा, 'महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है.'
महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोज़गार हो गए
प्रधानमंत्री जी, ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए
दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना छः महीने के लिए बढ़ा रही है। https://t.co/rF3TC7bRaM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 6, 2021
ये भी पढ़ें- एसबीआई कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! फ्री में मिल रहे हैं 2 लाख रुपये, बस फटाफट कर लें ये काम
दिल्ली सरकार की ओर से 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के तहत खाद्यान का वितरण अब सभी ई-पीओएस के माध्यम से लागू किया जा रहा है. अब इसके तहत लाभार्थियों को बिना कार्ड भी मुफ्त राशन मिल सकेगा. लेकिन इसके लिए आपका कार्ड आधार या बैंक से लिंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने ये सुविधा दी है कि अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है या किसी कारणवश आप राशन दुकान तक जाने में सक्षम नहीं हैं तो आपकी जगह यानी आपके कार्ड पर कोई अन्य भी राशन उठाया सकता है.