RBI: डेढ़ साल बाद भी नहीं लौटे 7117 करोड़ के 2000 रुपये वाले नोट, RBI ने द‍िया यह बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12455443

RBI: डेढ़ साल बाद भी नहीं लौटे 7117 करोड़ के 2000 रुपये वाले नोट, RBI ने द‍िया यह बड़ा अपडेट

आरबीआई (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. चलन से हटाये गये 7,117 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास हैं.

RBI: डेढ़ साल बाद भी नहीं लौटे 7117 करोड़ के 2000 रुपये वाले नोट, RBI ने द‍िया यह बड़ा अपडेट

Rs 2000 Notes: करीब डेढ़ साल होने वाला है जब आरबीआई (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी. उसके बाद ज‍िन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट थे उन्‍होंने इन्‍हें बैंकों में जमा द‍िया. लेक‍िन अभी तक भी आरबीआई के पास पूरे नोट‍ वापस नहीं पहुंच सके हैं. आरबीआई (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. चलन से हटाये गये 7,117 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास हैं.

कुल 3.56 लाख करोड़ के नोट चलन में थे

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी. 19 मई, 2023 की स्थिति के अनुसार उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह 30 सितंबर, 2024 को घटकर 7,117 करोड़ रुपये रह गया. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गये हैं.’ 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक की ब्रांच में उपलब्ध थी.

2000 रुपये के बैंक नोट बदलने की सुविधा
चलन से हटाये गये 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है.

बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे. (इनपुट-भाषा)

TAGS

Trending news