Realme ने लॉन्च किया भारत में सबसे किफायती स्मार्ट टीवी, वॉच, इतनी है कीमत
Advertisement
trendingNow1686368

Realme ने लॉन्च किया भारत में सबसे किफायती स्मार्ट टीवी, वॉच, इतनी है कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में पहली बार अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज और वॉच को लॉन्च किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में पहली बार अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज और वॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने मार्केट लीडर श्याओमी को कड़ी टक्कर देने के मकसद से इनको कंपनी ने लॉन्च किया है. स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 12999 रुपये रखी गई है.  

यह है टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने मीडियाटेक 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और डॉल्बी ऑडियो-सर्टिफाइड 24 वॉट क्वाड स्टीरियो स्पीकर के साथ संचालित स्मार्ट टीवी बाजार में उतारे हैं. कंपनी पैनल पर एक साल की वारंटी और एक साल की अतिरिक्त वारंटी दे रही है. स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों की सुविधा के साथ पेश किया गया है. इसमें क्रोमा बूस्ट तकनीक दी गई है, जो 400 एनटीएस अल्ट्रा ब्राइटनेस प्रदान करेगी.

स्मार्ट वॉच में 1.4 इंच कलर टचस्क्रीन, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और एसपीओ2 (ब्लड-ऑक्सीजन लेवल) मॉनिटर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. रियलमी वॉच 2.5डी कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन के साथ पेश की गई है. वॉच में आईपी68 रेटिंग है, जिसका अर्थ है कि यह धूल और पानी से भी डिवाइस को बचाए रखने में सहायक है. इसकी बैटरी सात से नौ दिनों तक चल सकती है और बिजली बचत मोड में तो यह 20 दिनों तक चल सकती है.

इतनी है कीमत
32 इंच के टीवी के लिए 12,999 रुपये और 43 इंच के मॉडल के लिए 21,999 रुपये कीमत रखी गई है. वहीं 3,999 रुपये की कीमत वाली रियलमी वॉच की बिक्री पांच जून से शुरू होगी. दोनों मॉडल की बिक्री रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर दो जून से शुरू हो जाएगी.

रियलमी इंडिया के उपाध्यक्ष माधव सेठ ने कहा, "भारत हमेशा से रियलमी के लिए एक सर्वोच्च प्राथमिकता वाला बाजार रहा है. हमने 2020 में स्मार्टफोन के साथ कई आर्टिफिशियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (एआईओटी) उत्पादों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है."

(इनपुट: एजेंसी IANS)

Trending news