इस फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन हैं. माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ ही फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो और ब्लुटूथ भी दिया गया है. फोन 22 भारतीय भाषाओं और वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Jio 4G फीचर फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फोन को लेने के लिए आपको महज 1500 रुपये जमा करने हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर महज एक ही फोन मिलेगा लेकिन कुछ लोग एक ज्यादा फोन लेना चाहते हैं और रजिस्ट्रेशन कर Jio के एक से ज्यादा फोन भी बुक किए जा सकते हैं, लेकिन इसकी प्रॉसेस थोड़ी अलग है. इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी. वहीं डिलिवरी सितंबर तक शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि इसका रजिस्ट्रेशन शुरू है.
एक से ज्यादा फोन लेने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एक फोन बुक कनरे के लिए कंपनी की साइट पर अपना नाम, ईमेल आइडी, फोन नंबर और पिन नंबर की जानकारी दें. एक से ज्यादा फोन बुक करने के लिए इसके लिए जब जियो की साइट पर जाऐं तो कीप मी पोस्टिड लिखा हुआ आएगा. इस पर क्लिक करें, एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म में दो विकल्प दिए हैं. एक पर्सनल के लिए और दूसरा बिजनेस के लिए.
बिजनेस ऑप्शन सिलेक्ट करें
एक से ज्यादा फोन बुक करने के लिए बिजनेस वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसमें जिसके नाम से फोन लेना है उसका नाम, कंपनी का नाम, पिन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कितने फोन कितने चाहते हैं. यह सभी डिटेल ध्यान से भरने के बाद सबमिट करें.
सिक्योरिटी डिपॉजिट
जियो फीचर फोन फ्री में दिया जाएगा. कंपनी 1,500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा करवा रही है. जिसे 3 साल बाद वापस करने का वादा किया गया है. इस तरह से फोन फ्री में मिल जाएगा. इस फोन के साथ लाइफ टाइम वॉयस कॉल फ्री मिलेगी. 153 रुपये के रिचार्ज में वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो आप 309 रुपये के रिचार्ज पर पा रहे हैं.
खासियत
इस फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन हैं. माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ ही फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो और ब्लुटूथ भी दिया गया है. फोन 22 भारतीय भाषाओं और वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है. इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल किए गए हैं.