Forbes ने जारी की नई लिस्ट, रिलायंस 8 स्थान ऊपर चढ़ी, गौतम अडानी की भी कंपनियों के नाम शामिल
Advertisement

Forbes ने जारी की नई लिस्ट, रिलायंस 8 स्थान ऊपर चढ़ी, गौतम अडानी की भी कंपनियों के नाम शामिल

Forbes Global 2000 list: फोर्ब्स की नई ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस 8 पायदान ऊपर पहुंच गई है. फोर्ब्स की नवीनतम 'ग्लोबल 2000' सूची (Forbes List) में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है. 

Forbes ने जारी की नई लिस्ट, रिलायंस 8 स्थान ऊपर चढ़ी, गौतम अडानी की भी कंपनियों के नाम शामिल

Forbes' Global 2000 list: रिलायंस (Reliance) ने एक बार फिर से बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. फोर्ब्स की नई ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस 8 पायदान ऊपर पहुंच गई है. फोर्ब्स की नवीनतम 'ग्लोबल 2000' सूची (Forbes List) में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है. इस सूची में किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले यह सर्वोच्च स्थान है.

जारी हुई 2000 कंपनियों की लिस्ट
फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया की शीर्ष 2,000 कंपनियों की सूची जारी करते हुए कहा कि इसे चार कारकों - बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है. अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन (JPMorgan) 2011 के बाद पहली बार इस सूची में शीर्ष पर है. बैंक की कुल संपत्ति 3700 अरब डॉलर है.

वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे फिसली नीचे
वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे, जो पिछले साल सूची में सबसे ऊपर थी, वह इस साल निवेश पोर्टफोलियो में नुकसान के कारण 338वें स्थान पर आ गई. सऊदी तेल कंपनी अरामको दूसरे स्थान पर है, जिसके बाद तीन के तीन विशाल आकार के सरकारी बैंक हैं. प्रौद्योगिकी कंपनी अल्फाबेट और एप्पल 7वें और 10वें स्थान पर हैं.

रिलायंस है 45वें स्थान पर 
रिलायंस इंडस्ट्रीज को 109.43 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री और 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर के लाभ के साथ 45वां स्थान मिला. समूह का कारोबार तेल से लेकर दूरसंचार तक फैला हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में जर्मनी के बीएमडब्ल्यू समूह, स्विट्जरलैंड के नेस्ले, चीन के अलीबाबा समूह, अमेरिकी प्रॉक्टर एंड गैंबल और जापान की सोनी से आगे है.

किस नंबर पर है कौन सी कंपनी?
सूची में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 77वें स्थान (2022 में 105वां स्थान), HDFC Bank 128वें स्थान (2022 में 153वां स्थान) और ICICI Bank 163वें स्थान (2022 में 204वां स्थान) पर हैं. अन्य कंपनियों में ONGC 226वें, LIC 363वें, TCS 387वें, Axis Bank 423वें, NTPC 433वें, लार्सन एंड टुब्रो 449वें, भारती एयरटेल 478वें, कोटक महिंद्रा बैंक 502वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 540वें, इंफोसिस 554वें और बैंक ऑफ बड़ौदा 586वें स्थान पर हैं.

लिस्ट में 55 इंडियन कंपनियां हैं शामिल
सूची में कुल 55 भारतीय कंपनियां शामिल हैं. अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के समूह की तीन कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज (1062वां स्थान), अडानी पावर (1488वां स्थान) और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (1598वां स्थान) इस सूची में शामिल हैं.

Trending news