Retail Inflation: महंगाई दर में आई गिरावट, मार्च में 5.66 फीसदी पर पहुंचा आंकड़ा
Advertisement
trendingNow11649828

Retail Inflation: महंगाई दर में आई गिरावट, मार्च में 5.66 फीसदी पर पहुंचा आंकड़ा

Inflation Rate in India: महंगाई को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. मार्च 2023 में महंगाई दर 5.66 फीसदी पर आ गई है.

Retail Inflation: महंगाई दर में आई गिरावट, मार्च में 5.66 फीसदी पर पहुंचा आंकड़ा

Retail Inflation Data March 2023: महंगाई को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. मार्च 2023 में महंगाई दर 5.66 फीसदी पर आ गई है. वहीं, फरवरी महीने में यह आंकड़ा 6.44 फीसदी पर था. इसके अलावा अगर जनवरी महीने की बात की जाए तो उस पर यह आंकड़ा 6.52 फीसदी था. 

पिछले वित्त वर्ष में कैसा था हाल?
पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दप 6.95 फीसदी के लेवल पर थी. इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इस समय पर खाद्य महंगाई दर घटकर 4.79 फीसदी पर आ गया है जो फऱवरी 2023 में 5.95 फीसदी रही थी. 

दूध की महंगाई दर भी हुई कम
मार्च महीने की बात करें तो इस महीने अनाज और उससे जुड़े सभी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 15.27 फीसदी पर थे. इसके साथ ही दूध और डेयरी से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स की बात की जाए तो इनकी महंगाई दर फरवरी की तुलना में कम रही है. दूध की बात करें तो इसकी महंगाई दर फरवरी महीने में 9.65 थी और मार्च महीने में यह 9.31 फीसदी पर आ गई है यानी इसमें भी गिरावट देखने को मिली है. 

सब्जी और दालों का कैसा रहा हाल?
मसालों की महंगाई दर 18.21 फीसदी, दाल की महंगाई दर 4.33 फीसदी, फलों की महंगाई दर 7.55 फीसदी रही है. आंकड़ों के मुताबिक सब्जियों की महंगाई दर (-8.51) फीसदी, मीट और मछली की महंगाई दर (-1.42) फीसदी, ऑयल और फैट्स की महंगाई दर (-7.86) फीसदी रही है. 

15 महीने के निचले लेवल पर पहुंचा आंकड़ा
खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई है. मुख्य रूप से खाने का सामान सस्ता होने से महंगाई दर घटी है.  मार्च में मुद्रास्फीति का आंकड़ा आरबीआई के संतोषजनक स्तर की ऊपरी सीमा छह फीसदी के भीतर है. आरबीआई को मुद्रास्फीति दो से छह फीसदी के बीच रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. 

सांख्यिकी कार्यालय ने जारी किया आंकड़ा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक, खाद्य उत्पादों की मुद्रास्फीति मार्च में 4.79 फीसदी रही. यह आंकड़ा फरवरी में 5.95 फीसदी और एक साल पहले इसी अवधि में 7.68 फीसदी था. अनाज, दूध और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में 5.7 फीसदी से बढ़कर फरवरी 2023 में 6.4 फीसदी हो गई थी.

RBI ने दी जानकारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2023-24 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के 5.2 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news