Samsung ने लॉन्‍च किया चार कैमरों से लैस स्‍मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और सभी फीचर्स
Advertisement
trendingNow1450763

Samsung ने लॉन्‍च किया चार कैमरों से लैस स्‍मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और सभी फीचर्स

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में चार कैमरों वाला स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A7 (2018) लॉन्‍च कर दिया है.

सैमसंग ने भारत में लॉन्‍च किया Samsung Galaxy A7 (2018)

नई दिल्‍ली : दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में चार कैमरों वाला स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A7 (2018) लॉन्‍च कर दिया है. इसके रियर में तीन कैमरे हैं और सेल्‍फी के लिए एक कैमरा दिया गया है. यह स्‍मार्टफोन स्‍लीक और ग्‍लॉसी बैक डिजाइन वाला है और देखने में भी काफी आकर्षक है. इसकी शुरुआती कीमत 23,990 रुपये है. यह स्‍मार्टफोन ब्‍लैक, ब्‍लू और गोल्‍ड कलर ऑप्‍श्‍न में पेश किया गया है.

fallback

खास है सैमसंग गैलेक्‍सी ए7 (2018) का कैमरा
सैमसंग का यह पहला ऐसा फोन है जिसमें F/1.7 अपर्चर लेंस वाला 24एमपी सेंसर है, F/2.4 अपर्चर लेंस के साथ एक 8एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाइड एंगल तस्वीरें लेने के लिए है और एक 5एमपी सेंसर F/2.2 अपर्चर लेंस के साथ है जो बोकेह इफेक्ट के लिए डेप्थ सेंसर के रूप में काम करता है. इस स्‍मार्टफोन में इस्‍तेमाल किए गए अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस में 120 डिग्री व्‍यूइंग एंगल है जो बिल्‍कुल इंसानी आंख जैसा ही है. कैमरा फीचर्स में सेल्फी फोकस, प्रो लाइटिंग मोड, एआर इमोजी, फिल्टर और यहां तक ​​कि एआई-बेस्ड सीन ऑप्टिमाइजर भी शामिल हैं जैसा कि गैलेक्सी नोट 9 पर देखा गया है.

Samsung Galaxy A7 (2018) के हैं दो वेरिएंट
सैमसंग ने अपने इस स्‍मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. 4जीबी/64जीबी वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये है. वहीं, 6जीबी/128जीबी वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये है. इस स्‍मार्टफोन की खरीदारी आप फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट पर 27 सितंबर से कर सकते हैं. यह सेल दो दिन की स्‍पेशल प्रीव्‍यू सेल होगी.

fallback

Samsung Galaxy A7 (2018) के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्‍सी ए7 (2018) में 6 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्‍प्ले दिदया गया है जिसका आस्‍पेक्‍ट रेशियो 18.5:9 है. इसमें एक्‍सोनिस 7885 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्‍लॉक स्‍पीड 2.2GHz है. इसकी बैटरी 3,300 एमएएच की है. ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.1 दिया गया है.

Trending news