SBEC Sugar: रॉकेट की स्पीड से 183% चढ़ा ये शेयर, कंपनी भी नहीं बता पाई तेजी की वजह
Advertisement

SBEC Sugar: रॉकेट की स्पीड से 183% चढ़ा ये शेयर, कंपनी भी नहीं बता पाई तेजी की वजह

Multibagger Stock: इस कंपनी के शेयर पिछले 14 दिन से लगातार रॉकेट की स्पीड से उड़ रहे हैं. जिसका सीधा असर ये हुआ कि इसमें दांव लगाने वाले लोग चंद दिनों के भीतर मालामाल हो गए.

SBEC Sugar: रॉकेट की स्पीड से 183% चढ़ा ये शेयर, कंपनी भी नहीं बता पाई तेजी की वजह

Multibagger Stock Return: मोदी ग्रुप (Modi Group) की एक कंपनी के शेयर बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. यहां पर बात एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) की जिसके शेयर लगातार 11 दिन से अपर सर्किट पर हैं. बीते 5 दिन में इसके शेयरों में 22% की तेजी आई है.

रॉकेट की स्पीड से भागे शेयर

पिछले एक महीने का एनलिसिस करें तो एक महीने में SBEC शुगर के शेयर 177% चढ़े हैं. वहीं इस कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 67.35 रुपये के अपने नए हाई पर भी पहुंचे हैं. वहीं SBEC शुगर के 52 हफ्ते का लो लेवल 21.05 रुपये रहा है. SBEC शुगर के शेयरों में पिछले 13 ट्रेडिंग सेशन में 183 पर्सेंट की तेजी दर्ज देखी गई है.

उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी के शेयर 30 नवंबर 2022 को BSE पर 23.80 रुपये के स्तर पर थे. वहीं कंपनी के शेयर शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को बीएसई में 67.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने 30 नवंबर को इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा तो दो हफ्ते से भी कम समय यानी मौजूदा समय में उसके पास 2.82 लाख रुपये होंगे.

मार्केट कैप का एनलिसिस

इस कंपनी का पूरे एक साल का एनलिसिस करें तो SBEC शुगर के शेयरों में इस साल अब तक करीब 190 पर्सेंट की तेजी आई है. साल की शुरुआत यानी 3 जनवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 23.30 रुपये के स्तर पर थे. वहीं 16 दिसंबर 2022 को SBEC शुगर का शेयर BSE में 67.35 रुपये पर बंद हुआ है. बीते 5 साल में SBEC शुगर के शेयर करीब 853% चढ़ गए हैं. आपको बताते चलें कि इस कंपनी का मार्केट कैप 321 करोड़ रुपये है.

 पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news