SBI FD Interest Rates: एसबीआई ने 40 करोड़ ग्राहकों को दिया तोहफा! एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई, यहां चेक करें नए रेट्स
Advertisement
trendingNow11049283

SBI FD Interest Rates: एसबीआई ने 40 करोड़ ग्राहकों को दिया तोहफा! एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई, यहां चेक करें नए रेट्स

BI New FD Rates- सरकारी बैंक SBI ने एफडी की दरों में बदलाव कर दिया है. नई दरें 15 दिसंबर से लागू हो गई है. आइए जानते हैं एफडी के नए इंटेरेस्ट रेट्स.

SBI Latest News

नई दिल्ली: एसबीआई के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने 7-45 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है. इसके साथ हीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें भी 3.40 फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है.

  1. एसबीआई के ग्राहकों के लिए खुशखबरी 
  2. बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई
  3. जानिए कितने बढ़े रेट्स 

बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नए साल के पहले तोहफा पेश किया है. इसके तहत एसबीआई ने 7-45 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है. इसके साथ हीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें भी 3.40 फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! 18 महीने के DA एरियर पर आया नया अपडेट

180-210 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 3 फीसदी से बढ़ाकर 3.10 फीसदी कर दी है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.50 फीसदी से बढ़ाकर 3.60 फीसदी हो गई है.

बैंक ने 1 साल से 2 तक की एफडी पर ब्याज दरें 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी हो गई है.

एसबीआई ने 2 साल से 3 तक की एफडी पर ब्याज दरें 5.10 पर बरकरार है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.60 फीसदी पर बरकरार है. अन्य ब्याज दरें भी बैंक ने स्थिर रखी है.

बैंक ने बढ़ाया बेस रेट

बैंक ने इसके पहले बेस रेट भी बाध्य है. बेस रेट बढ़ने का असर ब्याज दरों पर पड़ेगा. बेस रेट में बढ़ोतरी होने से ब्याज दरें पहले से महंगी हो जाएंगी जिससे लोन लेने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज देना होगा. आपको बता दें कि बेस रेट तय करने का अधिकार बैंकों के हाथ में होता है. कोई भी प्राइवेट या सरकारी बैंक बेस रेट के नीचे लोन ऑफर नहीं कर सकता है. प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बेस रेट को स्टैंडर्ड मानते हैं. इसी आधार पर लोन पर ब्याज आदि तय किए जाते हैं. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news