KCC बनवाना और अब भी आसान, करोड़ों किसानों का होगा फायदा
Advertisement
trendingNow1841626

KCC बनवाना और अब भी आसान, करोड़ों किसानों का होगा फायदा

मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा 2.5 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. इस बात को बैंक भी भली भांति समझते हैं इसलिए अब SBI गांवों में जाकर कैंप लगाने की प्लानिंग कर रहा है. एसबीआई की इस योजना का फायदा करोड़ों किसानों को होगा

 

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना और आसान

दिल्ली: किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले इसके लिए मोदी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. अब तक 1.5 करोड़ किसानों ने KCC बनवा लिया है. मोदी सरकार चाहती है इसका फायदा 2.5 करोड़ किसानों को मिले. मोदी सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एसबीआई ने कमर कस ली है. 

  1. किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना और आसान
  2. गांव में कैंप लगाएगा SBI
  3. 1 करोड़ किसानों को होगा फायदा

आपके गांव तक पहुंचेगा SBI

देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने करोड़ों किसानों तक पहुंचने के लिए नई योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक एसबीआई गांवों में जाकर कैंप लगाएगा और किसानों को KCC के बारे में समझाएगा. जल्द ही इस योजना के तहत एसबीआई के कर्मचारी गांवों में जाएंगे और किसानों को KCC के फायदे समझाएंगे.

किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है KCC

अगर आप भी किसान हैं और अभी तक आपने किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको हम किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे समझा रहे हैं. किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को लोन काफी सस्ती ब्याज दरों पर मिल जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान अपनी खेती संबंधी जरूरतों के लिए आराम से पैसों का इंतजाम कर लेते हैं. पहले किसानों को जरूरतें पूरी करने के लिए साहूकारों से पैसा लेना पड़ता था जिनकी ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है. पैसा न चुकाने पर किसानों की जमीन भी हड़प ली जाती थी लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड से अब साहूकारों के जाल में किसानों का फंसना काफी कम हो गया है.

ये भी पढ़ें LPG Price: आम आदमी को लगा महंगाई का झटका, बढ़ गईं घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें, जानिए नया रेट

VIDEO

एसबीआई के KCC की खास बातें

केसीसी खाते में क्रेडिट बैलेंस पर बचत बैंक की दर से ब्याज दिया जाता है
सभी केसीसी कार्डधारकों को मुफ्त एटीएम-डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड) दिया जाता है
3 लाख तक की लोन रकम के लिए 2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है

किसानों को 16 लाख करोड़ कर्ज देने का लक्ष्य

बजट में मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है. किसानों के लिए मोदी सरकार ने लोन का दायरा बढ़ाकर 16 लाख करोड़ कर दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिल सके. आम तौर पर किसानों के लिए लोन 9 फीसदी सालाना  ब्याज दर पर मिलता है. लघु अवधि के लिए किसानों को 7 फीसदी पर लोन मिलता है. समय से कर्ज लौटाने पर 3 फीसदी सालाना का अतिरिक्त फायदा मिलता है. कुल मिलाकर किसानों को लोन बेहद कम यानी कि 4-5 फीसदी सालाना पर मिल जाता है.

LIVE TV
 

 

Trending news