SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, FD की ब्याज दरों में की कटौती
Advertisement
trendingNow1747611

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, FD की ब्याज दरों में की कटौती

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बड़ी कटौती कर दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बड़ी कटौती कर दी है. मतलब यह कि अब SBI की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है. नई दरें 10 सितंबर 2020 से प्रभावी हो गई हैं. इससे पहले, SBI ने 27 मई को फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई थी. 

बैंक ने इतने बीपीएस की कटौती की
SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज 1-2 साल की अवधि पर 0.20 फीसदी तक घटा दी है. इससे लोगों को अब एफडी पर कम ब्याज मिलेगा, जिससे उनको कम फायदा होगा.

ये हो गई है नई ब्याज दरें
>> 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 2.90 फीसदी
>> 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 3.90 फीसदी
>> 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
>> 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
>> 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
>> 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी
>> 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी
>> 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी

SBI की वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें
>> 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 3.40
>> 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
>> 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
>> 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
>> 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी
>> 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.60 फीसदी
>> 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.80 फीसदी
>> 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 6.20 फीसदी

यह भी पढ़ेंः एक लाख लोगों को रोजगार देगी Amazon, इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति

ये भी देखें-

Trending news