Market में दिखी तेजी, बैंकिंग शेयरों ने दिया सहारा, जियो फाइनेंशियल के शेयर में आज फिर लगा लोअर सर्किट
Advertisement
trendingNow11837971

Market में दिखी तेजी, बैंकिंग शेयरों ने दिया सहारा, जियो फाइनेंशियल के शेयर में आज फिर लगा लोअर सर्किट

Sensex-Nifty Closing: आज बैंकिंग सेक्टर ने बाजार को अच्छा सपोर्ट दिया है. इसके अलावा जियो फाइनेंशियल के शेयर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी फिसल कर बंद हुए हैं. 

Market में दिखी तेजी, बैंकिंग शेयरों ने दिया सहारा, जियो फाइनेंशियल के शेयर में आज फिर लगा लोअर सर्किट

Stock Market Closing, 23 August 2023: शेयर बाजार (Share Market) आज तेजी के साथ क्लोज हुआ है. आज के कारोबार के बाद में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स में बढ़त रही है. आज सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 65,433.30 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 0.25 फीसदी यानी 47.55 अंकों की तेजी के साथ 19,444.00 के लेवल पर बंद हुआ है. आज बैंकिंग सेक्टर ने बाजार को अच्छा सपोर्ट दिया है. इसके अलावा जियो फाइनेंशियल के शेयर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी फिसल कर बंद हुए हैं. 

SBI के शेयर 1.5 फीसदी बढ़े
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 576 पर बंद हुए हैं. इसके अलावा ICICI Bank, LT, TCS, टाटा स्टील, मारुति, कोटक बैंक, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, जेएसडब्लू स्टील, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, HDFC Bank, बजाज फिनसर्व और रिलायंस के स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं. 

जियो के शेयर में लग रहा लोअर सर्किट
अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आज जियो फाइनेंशियल के शेयर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी फिसले हैं. रिलायंस के इस स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है. 

किन शेयरों में रही गिरावट
इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, अल्ट्रा केमिकल, एमएंडएम, विप्रो, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक और एनटीपीसी के शेयरों में भी गिरावट रही है. 

बैंकिंग समेत इन सेक्टर ने किया बाजार को सपोर्ट
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आज ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी बैंक में अच्छी तेजी रही है. 

क्या है एक्सपर्ट की राय?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि बैंक क्षेत्र में अच्छी मांग से घरेलू मोर्चे पर धारणा सकारात्मक बनी हुई है. हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी और दवा कंपनियों के शेयरों ने तेजी पर लगाम लगाया. नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कारोबार सीमित दायरे में रहा. निवेशकों को केंद्रीय बैंक के प्रमुखों के शुक्रवार को जैक्सन होल कार्यक्रम का इंतजार है.

Trending news