Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली है. पूरे दिन अच्छी बढ़त पर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आखिरी घंटे में मुनाफावसूली का शिकार हो गए. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 1000 प्वॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ.
Trending Photos
मुंबई: Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली है. पूरे दिन अच्छी बढ़त पर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आखिरी घंटे में मुनाफावसूली का शिकार हो गए. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 1000 प्वॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 487 अंक की गिरावट के साथ 50792 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 144 प्वॉइंट की गिरावट के साथ 15030 पर बंद हुआ.
आज सेंसेक्स 51600 के ऊपर खुला था. दोपहर बाद इसमें मुनाफावसूली दिखना शुरू हुई. आखिरी एक घंटे में सेंसेक्स 51,600 का लेवल तोड़कर 50,538 के निचले स्तर तक फिसल गया. सेंसेक्स 8 मार्च के बाद 51 हजार के नीचे बंद हुआ है. निफ्टी 15,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. हालांकि इंट्रा डे में निफ्टी ने 15,000 के नीचे गोता लगाया था.
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए, बाकी 26 शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी के 42 शेयर गिरावट के साथ और बाकी 8 शेयर चढ़कर बंद हुए है. निफ्टी में आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग, ऑटो, FMCG, फार्मा, रियल्टी शेयरों में रही.
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में BPCL, IOC, पावर ग्रिड, जिंदल स्टील और टाइटन के शेयर शामिल रहे. वहीं गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, हिंडाल्को, SBI लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ, मारुति सुजुकी के शेयर शामिल रहे.
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में 23,298 नए मरीज मिले. 5,072 ठीक हो गए, जबकि 119 की मौत हुई. नतीजतन, कई राज्य क्षेत्रवार लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं. इसके अलावा विदेशी बाज़ारों में गिरावट देखी गई है. ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बाजार लाल निशान में बंद हुए. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स भी 2.3% की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है.
VIDEO