सेंसेक्स पहली बार 29,000 के पार, निफ्टी 8,754 अंक की नई उंचाई पर
Advertisement
trendingNow1245626

सेंसेक्स पहली बार 29,000 के पार, निफ्टी 8,754 अंक की नई उंचाई पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 29,000 अंक के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 8,754.65 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स पहली बार 29,000 के पार, निफ्टी 8,754 अंक की नई उंचाई पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 29,000 अंक के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 8,754.65 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच कंपनियों के दिसंबर तिमाही के बेहतर नतीजों से भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 कल 28,958.10 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 124.02 अंक अथवा 0.42 फीसद उछलकर 29,012.88 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 25.15 अंक अथवा 0.28 फीसद की तेजी के साथ 8,754.65 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच कंपनियों के दिसंबर तिमाही के बेहतर नतीजों से सेंसेक्स में तेजी आई।

Trending news