सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 113 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow1284180

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 113 अंक टूटा

एशियाई बाजारों में सुस्ती के बीच निवेशकों की ओर से मुनाफा वसूली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 113 अंक गिरा जबकि एनएसई निफ्टी 7,200 के स्तर से नीचे आ गया।

मुंबई: एशियाई बाजारों में सुस्ती के बीच निवेशकों की ओर से मुनाफा वसूली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 113 अंक गिरा जबकि एनएसई निफ्टी 7,200 के स्तर से नीचे आ गया।

सेंसेक्स 113.08 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 23,675.71 पर आ गया। सूचकांक में पिछले चार सत्रों में 596.82 अंकों की तेजी दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी भी 7,200 के स्तर से नीचे आ गया और 37.45 अंक या 0.51 प्रतिशत टूटकर 7,197.10 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि हालिया लाभ पर मुनाफा वसूली के अलावा कमजोर एशियाई रझान से बाजार का रझान प्रभावित हुआ।

Trending news