Sensex की टॉप-10 में 8 कंपनियों का मार्केट कैप 53,741 करोड़ रुपये बढ़ा, Reliance 8 लाख करोड़ के पार
रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19,047.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,09,669.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बीते सप्ताह 53,741.36 करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक बढ़ा है. शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ आईटीसी और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण ही बीते सप्ताह कम हुआ. फायदे में रही अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहीं.
रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 19,047.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,09,669.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,007.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,74,023.16 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,569.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,598.58 करोड़ रुपये हो गया.
बकाया वसूली के लिए SBI और ओरिएंटल बैंक करेंगे NPA खातों की बिक्री, 27 फरवरी से ई-बोली
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,144.30 करोड़ रुपये बढ़कर 2,47,151.12 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,578.23 करोड़ रुपये बढ़कर 3,93,403.30 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,441.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,951.71 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 669.35 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,395.37 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 2,28,644.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 6,063.49 करोड़ रुपये कम होकर 3,37,901.54 करोड़ रुपये और एचडीएफसी 2,931.69 करोड़ रुपये कम होकर 3,34,256.62 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह सेंसेक्स 77.05 अंक मजबूत रहकर 36,546.48 अंक पर बंद हुआ.
(इनपुट-भाषा)