मुनाफावसूली और वैश्विक रूख के बीच 72 अंक टूटा सेंसेक्स
Advertisement
trendingNow1289179

मुनाफावसूली और वैश्विक रूख के बीच 72 अंक टूटा सेंसेक्स

सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 72 अंक टूटा और एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया। ऐसा एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से बिकवाली उभरने के कारण हुआ।

मुनाफावसूली और वैश्विक रूख के बीच 72 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 72 अंक टूटा और एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया। ऐसा एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से बिकवाली उभरने के कारण हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने की संभावना के बीच निवेशक सतर्क रहे। रिलायंस का तिमाही परिणाम आज कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद जारी होना है। सेंसेक्स 72.01 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 25,808.37 पर आ गया जबकि पिछले छह सत्रों में सूचकांक में करीब 1,207 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी।

एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया और 24.25 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 7,887.80 पर चल रहा था। शेयर कारोबारियों ने कहा कि हालिया लाभ पर मुनाफावसूली के अलावा एशिया में कमजोरी के रूझान का बाजार पर असर हुआ।

Trending news