Stock Market: इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कोरोना वायरस, रूस-यूक्रेन युद्ध, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें, रेपो रेट, ईंधन की कीमतें आदि के कारण बाजार में हलचल दिखी. हालांकि इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को रिटर्न दिया है.
Trending Photos
Share Market: साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. वहीं साल 2023 का अब आगाज होने जा रहा है. शेयर मार्केट के लिहाज से साल 2022 काफी बेहतर रहा है. साल 2022 में आखिरी कारोबारी दिन में जरूर शेयर मार्केट ने लाल निशान में क्लोजिंग दी है. हालांकि साल 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी ने लोगों को बेहतर रिटर्न गिया है. इस साल सेंसेक्स और निफ्टी ने मार्केट में 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
सेंसेक्स और निफ्टी ने दिया रिटर्न
इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कोरोना वायरस, रूस-यूक्रेन युद्ध, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें, रेपो रेट, ईंधन की कीमतें आदि के कारण बाजार में हलचल दिखी. हालांकि इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को रिटर्न दिया है. इस साल सेंसेक्स ने 4.44 फीसदी और निफ्टी ने 4.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
आखिरी 6 महीने में पकड़ी रफ्तार
इस साल आखिरी 6 महीनों में सेंसेक्स ने रफ्तार पकड़ी और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस साल सेंसेक्स 2,586.92 अंक (4.44%) बढ़त पर रहा है. वहीं साल 2021 में सेंसेक्स ने 10,502.49 अंक (21.99%) की जबरदस्त तेजी दिखाई थी. इसके बाद निफ्टी ने भी आखिरी 6 महीने में तेजी दिखाई. निफ्टी में इस साल 751.25 अंक (4.32%) की तेजी दर्ज की गई है.
ऑल टाइम हाई
इसके अलावा साल 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे. एक दिसंबर को सेंसेक्स ने 63,583.07 अंक का अपना ऑल टाइम हाई लगाया तो वहीं 17 जून को यह 52 वीक लो स्तर 50,921.22 अंक पर भी गिरा था. इसके साथ ही निफ्टी ने भी साल 2022 में अपना ऑल टाइम हाई लगाया. निफ्टी का ऑल टाइम हाई 18887.60 रहा. वहीं निफ्टी का 52 वीक लो 15183.40 रहा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं