कॉरपोरेट टैक्स घटने से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने 2200 अंक चढ़कर बनाया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1575842

कॉरपोरेट टैक्स घटने से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने 2200 अंक चढ़कर बनाया रिकॉर्ड

क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने से पिछले कई दिन से नरमी के दौर से गुजर रहे शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी आई.

कॉरपोरेट टैक्स घटने से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने 2200 अंक चढ़कर बनाया रिकॉर्ड

मुंबई/ नई दिल्ली : क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने से पिछले कई दिन से नरमी के दौर से गुजर रहे शेयर बाजार (Share Market) में आज जबरदस्त तेजी आई. वित्त मंत्री सीमारमण की तरफ से कॉरपोरेट टैक्स घटाने और कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लेने की घोषणा का शेयर बाजार (Share Market) ने स्वागत किया और यह कुछ ही देर में 1200 अंक से ज्यादा चढ़ गया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 30 अंक वाला सेंसेक्स कारेाबारी सत्र की शुरुआत में करीब 118 अंक की तेजी के साथ  36,214.92 के स्तर खुला. लेकिन जैसे ही फाइनेंस मिनिस्टर ने अर्थव्यस्था को रफ्तार देने के लिए कुछ अहम घोषणाएं की तो निवेश्कों की धारणा को बल मिला और बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया.

कॉरपोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.25 बजे सेंसेक्स 1259.72 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ 37353.19 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 354.25 अंक चढ़कर 11059 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. आपको बता दें वित्त मंत्री ने शुक्रवार को गोवा में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव किया. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 37,773 का हाई छुआ. जो कि गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में बंद हुए सेंसेक्स से करीब 1680 अंक ऊपर था.

शेयर बाजार @11.52 बजे
कारोबार सत्र के दौरान करीब 11.52 बजे शेयर बाजार ने पिछले तेजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बना दिया. इस समय सेंसेक्स 1866.59 अंक की जबरदस्त तेजी के साथ 37960.06 के स्तर पर पहुंच गया. इसी समय निफ्टी में भी रिकॉर्ड बढोतरी देखी गई और यह 528.3 अंक की तेजी के साथ 11233.10 के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार @2.20 बजे
सरकार की तरफ से कॉरपोरेट टैक्स घटाए जाने से उत्साहित निवेशक शेयर बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 2.20 बजे शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया और सेंसेक्स उस दौरान 2199.41 अंक चढ़कर 38292.88 के स्तर पर पहुंच गया. लगभग इसी समय निफ्टी में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई और यह 658.75 अंक की तेजी के साथ 11363.55 के स्तर पर पहुंच गया.

'मेक इन इंडिया' में निवेश की कोशिश
वित्त मंत्री ने कहा कि कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स को घटाया जाएगा. फाइनेंस मिनिस्टर ने 1 अक्टूबर 2019 के बाद बनी कंपनियों पर 15 प्रतिशत टैक्स का प्रस्ताव भी किया. उन्होंने इस दौरान MAT को पूरी तरह खत्म करने की घोषणा की. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की 'मेक इन इंडिया' में निवेश की कोशिश है. साथ ही उन्होंने शेयर बिक्री से कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लगाने की भी बात कही.

वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- कॉरपोरेट इंडिया के लिए 1.5 लाख करोड़ का राहत पैकेज
- कॉरपोरेट टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव
- MAT पूरी तरह खत्म करने का ऐलान
- FPIS पर कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगेगा
- बिना किसी छूट के कॉरपोरेट टैक्स 22% होगा
- सेस और सरचार्ज के साथ 25.17 फीसदी टैक्स होगा
- इक्विटी कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लगेगा
- STT देने वाले निवेशकों पर बढ़ा सरचार्ज नहीं लगेगा
- 5 जुलाई के पहले का बायबैक पर 20 फीसदी टैक्स नहीं लगेगा
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटेगा

Trending news