Stock Market Live Session: नए साल में शन‍िवार के द‍िन भी क्‍यों खुल रहा शेयर बाजार? लाइव सेशन में होगी ट्रेड‍िंग
Advertisement
trendingNow12036211

Stock Market Live Session: नए साल में शन‍िवार के द‍िन भी क्‍यों खुल रहा शेयर बाजार? लाइव सेशन में होगी ट्रेड‍िंग

Sensex and Nifty: ट्रेड‍िंग एनएसई की तरफ से ड‍िजास्‍टर र‍िकवरी साइट पर स्‍व‍िच होने के कारण हो रही है. इस दौरान तीन लाइव सेशन आयोज‍ित क‍िये जाएंगे. ये दोनों ही लाइव सेशन जनवरी के तीसरे शनि‍वार यानी 20 जनवरी को आयोज‍ित होंगे.

Stock Market Live Session: नए साल में शन‍िवार के द‍िन भी क्‍यों खुल रहा शेयर बाजार? लाइव सेशन में होगी ट्रेड‍िंग

Share Market News: नया साल शुरू होने में बस एक द‍िन का समय बाकी है. इस द‍िन से कई चीजें बदल जाएंगी. लेक‍िन सबसे ज्‍यादा ज‍िसकी चर्चा है, वो है क‍ि जनवरी में तीसरे शन‍िवार को भी शेयर बाजार खुलेगा और इस द‍िन ट्रेड‍िंग भी होगी. हर हफ्ते शनिवार और रव‍िवार के अलावा शेयर बाजार सार्वजन‍िक अवकाश के द‍िन भी बंद रहता है. लेक‍िन साल 2024 के जनवरी महीने में शनिवार के दिन मार्केट में ट्रडिंग होने जा रही है.

तीन लाइव सेशन आयोज‍ित क‍िये जाएंगे

शनि‍वार के द‍िन यह ट्रेड‍िंग एनएसई की तरफ से ड‍िजास्‍टर र‍िकवरी साइट पर स्‍व‍िच होने के कारण हो रही है. इस दौरान तीन लाइव सेशन आयोज‍ित क‍िये जाएंगे. ये दोनों ही लाइव सेशन जनवरी के तीसरे शनि‍वार यानी 20 जनवरी को आयोज‍ित होंगे. इस द‍िन पहले सेशन का टाइम सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक होगा. जबक‍ि दूसरे सेशन का टाइम सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 तक होगा. 

क्‍यों क‍िया जा रहा लाइव सेशन
20 जनवरी को शन‍िवार है और इस द‍िन स्‍टॉक एक्‍सचेंज ड‍िजास्‍टर र‍िकवरी (DR) साइट का ट्रायल क‍िया जाएगा. इस डीआर साइट का ट्रायल करने का मकसद क‍िसी तरह की व‍िषम पर‍िस्‍थ‍ित‍ि में ट्रेड‍िंग का जारी रहना है. इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं क‍ि कभी भी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश होने की स्‍थ‍िति या दूसरी व‍िषय पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में ट्रेड‍िंग ड‍िजास्‍टर र‍िकवरी पर हो सकेगी. यानी क‍िसी भी हालत में ट्रेड‍िंग नहीं रुकेगी. इससे बाजार में न‍िवेशकों का भरोसा बढ़ेगा.

सर्कुलर में एनएसई ने क्‍या कहा
एनएसई की तरफ से इस बारे में सर्कुलर जारी क‍िया गया है. सर्कुलर में कहा गया क‍ि 20 जनवरी को इक्‍व‍िटी और इक्‍व‍िटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में मौजूदा साइट से ड‍िजास्‍टर र‍िकवरी साइट पर स्‍व‍िच क‍िया जाएगा. इसमें इंट्रा-डे स्‍व‍िच के साथ ही स्‍पेशल ट्रेड‍िंग सेशन होगा. तीन सेशन में से पहला 45 म‍िनट का, दूसरा 60 म‍िनट और तीसरा 70 म‍िनट का होगा. प्री ओपन सेशन न‍ियमानुसार 15 म‍िनट पहले शुरू होगा.

पहले सेशन का टाइम सुबह 9.15 से 10 बजे तक, दूसरे सेशन का टाइम सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 तक और तीसरा क्‍लोज‍िंग सेशन 
दोपहर 12:40 से 12:50 बजे तक होगा. बीएसई में भी 20 जनवरी को स्‍पेशल लाइव सेशन का आयोजन क‍िया जाएगा. बीएसई की तरफ से इस बारे में भी सर्कुलर जारी क‍िया गया है.

Trending news