लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार
Advertisement
trendingNow1504332

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार

पिछले तीन कारोबारी दिन से तेजी के साथ बंद हो रहे देश के प्रमुख शेयर बाजार में गुरुवार को भी मजबूती दिखाई दी. 30 अंकों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 107.92 अंकों की मजबूती के साथ 36,744.02 पर खुला, जबकि 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 24.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,077.95 पर खुला.

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार

मुंबई : पिछले तीन कारोबारी दिन से तेजी के साथ बंद हो रहे देश के प्रमुख शेयर बाजार में गुरुवार को भी मजबूती दिखाई दी. 30 अंकों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 107.92 अंकों की मजबूती के साथ 36,744.02 पर खुला, जबकि 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 24.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,077.95 पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 72.07 अंक की तेजी के साथ 36711.64 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 7.65 अंक बढ़कर 11,060.65 के स्तर पर देखा गया.

बुधवार को 193 अंक चढ़ा सेंसेक्स
इससे पहले बुधवार को दुनियाभर के बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स 193 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी 11 हजार के आंकड़े को पार कर गया. जानकारों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और आगामी चुनावों के मद्देनजर बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है. मध्यम और लघु पूंजी वाली कंपनियों को लेकर निवेशकों में नया रुझान बना हुआ है.

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवादों को लेकर सहमति बनने के करीब पहुंचने के आसार से वैश्विक बाजार में धारणा मजबूत हुई है. गुरुवार सुबह वेदांता एनटीपीसी, एचडीएफसी, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर में 1 से 2 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी. वहीं पावर ग्रिड, आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तेजी का रुख दिखाई दिया.

Trending news