हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा
Advertisement
trendingNow1570810

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा

Share Market : अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव पर बातचीत की उम्मीद से एशियाई बाजार के साथ ही घरेलू शेयर बाजार में भी सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन मजबूती के साथ शुरुआत हुई.

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा

नई दिल्ली : अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव पर बातचीत की उम्मीद से एशियाई बाजार के साथ ही घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भी सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन मजबूती के साथ शुरुआत हुई. कारोबारी सत्र के शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 41 अंक चढ़कर 36,785.59 पर खुला, वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 36 अंक चढ़कर 10,883.80 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार (Share Market) में भी मजबूती दिखाई दी.

कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स (Sensex) 114.66 अंक की तेजी के साथ 36759.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (Nifty) 26.15 अंक की तेजी के साथ 10874.05 के स्तर पर दिखाई दिया. सेंसेक्स में आईटी, ऑटो, बैंकिंग, टेक के शेयरों में लिवाली का माहौल बनने से तेजी का सिलसिला जारी है.

शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सीजी पावर, जेपी एसोसिएट्स, टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी दिखाई दी. निफ्टी में टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया के शेयरों में भी तेजी देखी गई. सनफार्मा, आरकॉम, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, डीएलएफ, कॉक्स एंड किंग्स के शेयरों में गिरावट देखी गई.

Trending news