Share Market: बाजार में फिर आई बहार, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी ने किया मालामाल
Advertisement
trendingNow11680671

Share Market: बाजार में फिर आई बहार, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी ने किया मालामाल

Share Market Update: सेंसेक्स का पिछला बंद 61193.30 था. वहीं आज सेंसेक्स 555.95 अंक (0.91%) की तेजी के साथ 61749.25 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी आज मालामाल कर दिया. निफ्टी का पिछला बंद 18089.85 था. वहीं आज निफ्टी में 165.95 अंक (0.92%) की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद निफ्टी आज 18255.80 के स्तर पर बंद हुई.

Share Market: बाजार में फिर आई बहार, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी ने किया मालामाल

Sensex and Nifty: गिरावट के बाद एक बार फिर से बाजार में तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज हरे निशान में बंद हुए है. सेंसेक्स में आज दमदार तेजी देखने को मिली है और 500 अंकों से ज्यादा चढ़ गया. वहीं निफ्टी भी 18250 के पार हो गई है. बाजार में आज कई शेयर तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए.

सेसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स का पिछला बंद 61193.30 था. वहीं आज सेंसेक्स 555.95 अंक (0.91%) की तेजी के साथ 61749.25 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी आज मालामाल कर दिया. निफ्टी का पिछला बंद 18089.85 था. वहीं आज निफ्टी में 165.95 अंक (0.92%) की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद निफ्टी आज 18255.80 के स्तर पर बंद हुई.

टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में Adani Enterprises, Bajaj Finance, HDFC, SBI Life और HDFC Bank शामिल रहे. वहीं टॉप लूजर्स में IndusInd Bank, UPL, Nestle India, Power Grid और ITC रहे. वहीं यूएस फेड के जरिए मुद्रास्फीति को कम करने के लिए अपनी बेंचमार्क दर को फिर से बढ़ाने के बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में ज्यादातर तेज थे. वहीं यूरोपीय स्टॉक गिर गए क्योंकि निवेशकों ने अर्थव्यवस्था की स्थिति शंका जताई.

फेड दरें
बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार के सत्र में मोटे तौर पर हरे रंग में देखे गए. फेड के जरिए व्यापक रूप से अपेक्षित दर वृद्धि और लगातार विदेशी समर्थन के बाद, घरेलू इक्विटी ने अपनी तेजी की गति को फिर से शुरू किया, जो प्रमुख क्षेत्रों में लाभ से प्रेरित था. हालांकि अमेरिकी बाजार को नुकसान का सामना करना पड़ा क्योंकि फेड ने भविष्य में दरों में बढ़ोतरी पर अपनी भाषा को नरम करने के बावजूद उच्च मुद्रास्फीति पर चिंताओं को दोहराया. 

एफआईआई की भूमिका
शेयर बाजारों में इस तेजी के पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भूमिका को अहम माना जा रहा है. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 1,338 करोड़ रुपये मूल्य की शुद्ध खरीदारी की थी. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कास्पी नुकसान में रहा.

अमेरिकी बाजार
यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में नकारात्मक दिशा में कारोबार कर रहे थे. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर में एक और वृद्धि करने के फैसले का असर देखा गया. अमेरिका में ब्याज दर 0.25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 16 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

जरूर पढ़ें:                                                                                                                                                                                                                                                                                                                   

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा
बैंकों ने बढ़ाई ब्‍याज दर, होम लोन लेने वालों ने बनाया र‍िकॉर्ड; जान‍िए क्‍या है यह? Swiggy से खाना मंगाने वालों को झटका! अब ग्राहकों को देना होगा यह एक्‍सट्रा चार्ज
PM Kisan पर केंद्रीय कृष‍ि मंत्री ने की ऐसी घोषणा, सुनकर खुशी से उछल पड़े देश के सभी क‍िसान Tax Payers पर मेहरबान हुईं व‍ित्‍त मंत्री, आ गया नया स‍िस्‍टम; टैक्‍स चोरी की तो पकड़े जाओगे
Adani Group पर अभी नहीं आएगी SEBI की र‍िपोर्ट, अदालत में की यह अपील Q4 Result: इन दो बैंक को हुआ तगड़ा मुनाफा, अकाउंट है तो फटाफट जानें ये अपडेट
Income Tax: सरकार ने कर दिया ऐलान, ITR भरते वक्त इन फॉर्म का रखें ध्यान, एक गलती पड़ेगी भारी Pension News: पेंशनर्स की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गई पेंशन, हर महीने एक्स्ट्रा मिलेंगे 23,300 रुपये!

Trending news