गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, NIFTY 11000 के नीचे पहुंचा
दोपहर 11.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 35.57 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 37,305.82 पर और निफ्टी 18.95 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 10,998.05 पर ट्रेड कर रहा है.
Trending Photos
)
मुंबई: मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. बुधवार को भी शेयर बाजार में कमजोर कारोबारी रुझान दिखा जिसकी वजह से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट का रुख जारी रहा. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 90 अंक टूटा और निफ्टी भी सपाट खुलने के बाद फिसल गया. सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 68.36 अंकों यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,259.65 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.31 फीसदी फिसलकर 10,982.80 पर कारोबार कर रहा था.