मंगलवार को शेयर बाजार में दिखी तेजी, Sensex 465 अंकों की तेजी पर बंद हुआ
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,349.31 के ऊपरी और 35,950.08 के निचले स्तर को छुआ.
Trending Photos
)
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 464.77 अंकों की तेजी के साथ 36,318.33 पर और निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.52 अंकों की तेजी के साथ 35,950.08 पर खुला और 464.77 अंकों या 1.30 फीसदी तेजी के साथ 36,318.33 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,349.31 के ऊपरी और 35,950.08 के निचले स्तर को छुआ.