मंगलवार को शेयर बाजार में दिखी तेजी, Sensex 465 अंकों की तेजी पर बंद हुआ
Advertisement
trendingNow1489231

मंगलवार को शेयर बाजार में दिखी तेजी, Sensex 465 अंकों की तेजी पर बंद हुआ

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,349.31 के ऊपरी और 35,950.08 के निचले स्तर को छुआ. 

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही. (फाइल फोटो)

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 464.77 अंकों की तेजी के साथ 36,318.33 पर और निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.52 अंकों की तेजी के साथ 35,950.08 पर खुला और 464.77 अंकों या 1.30 फीसदी तेजी के साथ 36,318.33 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,349.31 के ऊपरी और 35,950.08 के निचले स्तर को छुआ. 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 88.02 अंकों की तेजी के साथ 15,190.17 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 102.28 अंकों की तेजी के साथ 14,638.42 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.95 अंकों की तेजी के साथ 10,777.55 पर खुला और 149.20 अंकों या 1.39 फीसदी तेजी के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,896.95 के ऊपरी और 10,777.55 के निचले स्तर को छुआ.

4G डाउनलोड स्पीड में Reliance Jio अव्वल, लेकिन Idea ने इस मामले में पछाड़ा

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (3.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.75 फीसदी), ऊर्जा (2.54 फीसदी), रियल्टी (1.72 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.70 फीसदी) प्रमुख रहे. 

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news