गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, Sensex में 106 अंकों की गिरावट
Advertisement
trendingNow1487648

गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, Sensex में 106 अंकों की गिरावट

30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.09 अंकों की तेजी के साथ 36,258.00 पर खुला और 106.41 अंकों या 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 36,106.50 पर बंद हुआ.

गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, Sensex में 106 अंकों की गिरावट

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,106.50 पर और निफ्टी 33.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,821.60 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.09 अंकों की तेजी के साथ 36,258.00 पर खुला और 106.41 अंकों या 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 36,106.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,269.31 के ऊपरी और 36,070.76 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 13 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही. टाटा मोटर्स (1.34 फीसदी), एनटीपीसी (1.09 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.99 फीसदी), बजाज ऑटो (0.86 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंडसइंड बैंक (2.15 फीसदी), कोटक बैंक (1.42 फीसदी), ओएनजीसी (1.37 फीसदी), मारुति (1.07 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.04 फीसदी).

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में रही तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 74.80 अंकों की तेजी के साथ 15,196.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 27.27 अंकों की तेजी के साथ 14,628.24 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.2 अंकों की तेजी के साथ 10,859.35 पर खुला और 33.55 अंकों या 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 10,821.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,859.35 के ऊपरी और 10,801.80 के निचले स्तर को छुआ.

149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं
बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.71 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.47 फीसदी), औद्योगिक (0.46 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.45 फीसदी) और बिजली (0.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (0.81 फीसदी), बैंकिंग (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.52 फीसदी), वित्त (0.44 फीसदी) और धातु (0.14 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,215 शेयरों में तेजी और 1,390 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news