#ModiSarkar2: शपथ ग्रहण के अगले दिन बाजार में बहार, Sensex 40 हजार के पार
Advertisement
trendingNow1533710

#ModiSarkar2: शपथ ग्रहण के अगले दिन बाजार में बहार, Sensex 40 हजार के पार

 NIFTY भी 70 अंकों की तेजी के साथ 12000 के पार ट्रेड कर रहा है.

जून के पहले दिन बाजार में तेजी देखी जा रही है. (फाइल)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अगले दिन शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ 40000 के पार खुला. NIFTY भी 70 अंकों की तेजी के साथ 12000 के पार ट्रेड कर रहा है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 269 अंकों की उछाल के साथ 40101 पर और निफ्टी 84 अंकों की उछाल के साथ 12029 पर ट्रेड कर रहा है.

शेयर बाजार में उछाल से रुपया मजबूत हुआ. शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की मजबूती दर्ज करते हुए, शुक्रवार सुबह रुपया 69.76 प्रति डॉलर पर खुला. गुरुवार को यह 69.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Trending news