Shree Cement Q1 Result: अडानी-बिरला के बाद सीमेंट इंडस्‍ट्री की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, प्रॉफ‍िट ग‍िरा तो शेयर भी धड़ाम
Advertisement
trendingNow12371238

Shree Cement Q1 Result: अडानी-बिरला के बाद सीमेंट इंडस्‍ट्री की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, प्रॉफ‍िट ग‍िरा तो शेयर भी धड़ाम

Shree Cement Share Price: व‍ित्‍त वर्ष की पहली त‍िमाही में श्री सीमेंट ल‍िमिटेड के प्रॉफ‍िट में गिरावट आने के बाद कंपनी के शेयर प्राइस में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. कंपनी का शेयर ग‍िरकर 26000 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

Shree Cement Q1 Result: अडानी-बिरला के बाद सीमेंट इंडस्‍ट्री की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, प्रॉफ‍िट ग‍िरा तो शेयर भी धड़ाम

Shree Cement Q1 Result: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन भी ग‍िरावट देखी गई. इस दौरान सेंसेक्‍स 78,593 अंक पर आ गया और न‍िफ्टी टूटकर 23,992 अंक पर आ गया. बांगड़ फैम‍िली की तरफ से प्रमोट‍िट श्री सीमेंट लिमिटेड के शेयर में सोमवार के बाद मंगलवार को भी ग‍िरावट देखी गई. मंगलवार को बाजार भले ही कम टूटा लेक‍िन श्री सीमेंट के शेयर में 2 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई. शेयर के टूटने के पीछे का कारण कंपनी की प्रॉफ‍िट में आई जबरदस्‍त ग‍िरावट को माना जा रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफ‍िट 51.31 प्रतिशत घटकर 278.45 करोड़ रुपये रह गया.

कुल आय 1.12 प्रतिशत बढ़कर 5,263.09 करोड़ रुपये हुई

इससे पहले कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफ‍िट 571.94 करोड़ रुपये रहा था. श्री सीमेंट लिमिटेड (SCL) की तरफ से शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1.73 प्रतिशत बढ़कर 5,123.96 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर की इसी अवधि में यह 5,036.65 करोड़ रुपये थी. अप्रैल-जून तिमाही में एससीएल (SCL) का कुल खर्च 10.05 प्रतिशत बढ़कर 4,957.24 करोड़ रुपये हो गया. कुल आय 1.12 प्रतिशत बढ़कर 5,263.09 करोड़ रुपये हो गई.

क्‍यों नीचे आया प्रॉफ‍िट
श्री सीमेंट देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग कंपनी है. कंपनी के पास रूफन, बांगड़ पावर, श्री जंग रोधक, बांगड़ सीमेंट और रॉकस्ट्रांग जैसे ब्रांड हैं. अभी सीमेंट इंडस्‍ट्री में पहले पायदान पर आद‍ित्‍य ब‍िरला ग्रुप का और दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप का कब्‍जा है. कंपनी का नेट प्रॉफ‍िट घटने के पीछे का कारण बढ़ते हुए खर्च बताया गया है. नए व‍ित्‍त वर्ष की पहली त‍िमाही के दौरान कंपनी ने प‍िछले साल के मुकाबले ज्‍यादा खर्च क‍िया है. खर्च में इजाफा होने का असर कंपनी के नेट प्रॉफ‍िट पर देखा जा रहा है.

शेयर का हाल
फरवरी 2024 में 30,710 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचने वाला श्री सीमेंट का शेयर इन द‍िनों ग‍िरकर 26000 के लेवल पर आ गया है. मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर सुबह के समय 27025 रुपये पर खुला. लेक‍िन बाद में यह ग‍िरकर 26159 रुपये पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 26000 रुपये के लो लेवल तक भी ग‍िर गया. शेयर का 52 हफ्ते का न‍िचला स्‍तर 23,431 रुपये का है. कंपनी का मार्केट कैप 94,383 करोड़ रुपये है.

Trending news