Slowest Train in India: भारत की सबसे धीमी चलने वाली 'एक्सप्रेस' ट्रेन, केवल 10 किमी प्रति घंटा है स्पीड: साइकल भी निकल जाती है आगे
topStories1hindi1624206

Slowest Train in India: भारत की सबसे धीमी चलने वाली 'एक्सप्रेस' ट्रेन, केवल 10 किमी प्रति घंटा है स्पीड: साइकल भी निकल जाती है आगे

Indian Railways Interesting Facts: लंबी दूरी के रेल सफर के लिए लोग अक्सर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आपको बताया जाए कि भारत में एक एक्सप्रेस ट्रेन ऐसी भी है, जो 10 किमी प्रति घंटे से भी कम स्पीड में चलती है. इसके बावजूद उसमें सफर के लिए मारामारी रहती है तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. 

Slowest Train in India: भारत की सबसे धीमी चलने वाली 'एक्सप्रेस' ट्रेन, केवल 10 किमी प्रति घंटा है स्पीड: साइकल भी निकल जाती है आगे

Mettapalayam Ooty Nilgiri Passenger Train: हमारे देश में आज भी जब लंबी दूरी के सफर की बात आती है तो लोग एक्सप्रेस ट्रेन में ही ट्रैवल को प्राथमिकता देते हैं. इसकी वजह ये होती है कि ट्रेनों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ता है और वे नॉन स्टॉप भागी चली जाती हैं. साथ ही उनमें बैठकर या लेटकर कैसे भी सफर किया जा सकता है. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि हमारे देश में एक ऐसी भी ट्रेन चलती है, जो है तो 'एक्सप्रेस' लेकिन उसकी रफ्तार (Slowest Train in India) साइकल से भी धीमी है. इसके बावजूद उसमें टिकट बुकिंग करवाने वालों की मारामारी लगी रहती है तो आप निश्चित रूप से हैरानी में पड़ जाएंगे. आज हम इस अनोखी ट्रेन के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news