चीनी उत्पादों के विरोध में सामने आया कलपुर्जा उद्योग, ले लिया ये अहम फैसला
Advertisement
trendingNow1700799

चीनी उत्पादों के विरोध में सामने आया कलपुर्जा उद्योग, ले लिया ये अहम फैसला

देश के वाहन उद्योग ने अपने जोखिम को कम करना शुरू किया है. वह गंभीरता से स्थानीयकरण पर ध्यान दे रहा है. भारत-चीन के बीच हालिया विवाद के बाद यह प्रक्रिया और तेज होगी.

चीनी उत्पादों के विरोध में सामने आया कलपुर्जा उद्योग, ले लिया ये अहम फैसला

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच स्वदेशी उत्पादों के समर्थन में एक और सेक्टर सामने आ गया है. देश का वाहन कलपुर्जा उद्योग सीमा तनाव के बीच चीन से आयात पर निर्भरता कम करने के लिए कदम उठा रहा है. करीब 57 अरब डॉलर का वाहन कलपुर्जा उद्योग ‘स्थानीयकरण’ तथा चीन के आयात से जोखिम को कम करने की पहल कर रहा है. भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (ACMA) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

  1. चीनी उत्पादों के खिलाफ सामने आया कलपुर्जा उद्योग
  2. सीमा विवाद के बाद लिया अहम फैसला
  3. मेक इन इंडिया का किया समर्थन

इसके साथ ही घरेलू वाहन उद्योग भी चीनी आयात पर निर्भरता कम करना चाहता है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से वाहन उद्योग को महत्वपूर्ण कलपुर्जों की कमी से जूझना पड़ा था. अभी चीन से बाहर की कंपनियां वाहन कलपुर्जों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं. वित्त वर्ष 2018-19 में भारत ने 17.6 अरब डॉलर के वाहन कलपुर्जों का आयात किया था. इसमें से 27 प्रतिशत यानी 4.75 अरब डॉलर का आयात चीन से हुआ था.

ACMA के महानिदेशक विनी मेहता ने कहा, 'कोविड-19 महामारी और उसके चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सभी अर्थव्यवस्थाओं और उद्योगों ने आयात पर निर्भरता घटाने पर विचार करना शुरू कर दिया है.' उन्होंने कहा कि देश के वाहन उद्योग ने अपने जोखिम को कम करना शुरू किया है. वह गंभीरता से स्थानीयकरण पर ध्यान दे रहा है. मेहता ने कहा कि भारत-चीन के बीच हालिया विवाद के बाद यह प्रक्रिया और तेज होगी.

उन्होंने कहा कि इस बात को कोई नकार नहीं सकता कि उद्योग को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. कंपनियों और सरकार को साथ मिलकर इसकी रूपरेखा बनानी होगी और उसी के अनुरूप काम करना होगा.

ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन को लगा झटका: फ्लाइटों को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव

उन्होंने कहा कि न तो सरकार अकेले ऐसा कर सकती है और न ही उद्योग. दोनों को साथ काम करना होगा. मेहता ने कहा कि घरेलू वाहन कलपुर्जा उद्योग की वृद्धि के लिए सरकार को कारोबार सुगमता, सस्ती दर पर पूंजी की उपलब्धता, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा की लागत पर ध्यान देना होगा. 

 

Trending news