केंद्र सरकार ने छोटे शहरों के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम बनाने के लिए 'स्टार्ट इंडिया यात्रा' नाम से पहल शुरू की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: छोटे शहरों के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 'स्टार्ट इंडिया यात्रा' नाम से पहल शुरू की है, जिसके तहत देश के कई राज्यों में इस समय टियर-2 और टियर-3 शहरों में लोगों को स्टार्टअप इकोसिस्टम से परिचित कराया जा रहा है. ये यात्रा इस समय मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित देश के कई राज्यों में चल रही है.
नए दौर की जरूरतों और तकनीक को ध्यान में रखकर युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद उनके ही शहर में जाकर देना इस पहल का मकसद है. देश के छोटे और मझोले शहरों में इनोवेटिव स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ी है. इन उद्यमियों ने कामयाबी के लिए अपने जुनून को साबित किया है. इन यात्राओं का आयोजन स्टार्टअप इंडिया द्वारा किया जा रहा है.
मिलेगी हर जरूरी जानकारी
स्टार्टअप इंडिया यात्रा का मकसद इन उद्यमियों को ऐसा प्लेटफार्म मुहैया कराना है, जहां से वो अपने सपनों को पूरा कर सकें. इसके लिए उन्हें जानेमाने संस्थानों का मार्गदर्शन और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस तरह इस यात्रा में शामिल होकर विचार को एक उद्यम में बदला जा सकता है. स्टार्टअप यात्रा का मकसद देश के प्रत्येक राज्य और प्रत्येक जिले तक पहुंचना है.
इसके तहत स्टार्टअप इंडिया मोबाइल वैन की शुरूआत की गई है, जो हर राज्य में जाएगी और उद्यमियों के बिजनेस आइडिया को रिकार्ड करेगी. इसके लिए श्रॉफाइल को टेक्नालॉजी पार्टनर बनाया गया है और इस ऐप की मदद से आइडिया को रिकार्ड किया जाएगा. इन बिजनेस आइडिया को समीक्षा की जाएगी और उन्हें जरूरी मदद की जाएगी. स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर भी आप अपने बिजनेस आइडिया को रिकार्ड कर सकते हैं.