SBI ने ग्राहकों के लिए बदले 4 बड़े नियम, ध्यान से पढ़िए कहीं पेनाल्टी न लग जाए!
Advertisement
trendingNow1731173

SBI ने ग्राहकों के लिए बदले 4 बड़े नियम, ध्यान से पढ़िए कहीं पेनाल्टी न लग जाए!

अगर आपका बैंक खाता SBI में है, तो आपको ये खबर जरा ध्यान से पढ़नी चाहिए. SBI ने इसी हफ्ते अपने कई नियमों में बदलाव किए हैं. इनमें ATM से पैसे निकालने, जमा करने, मिनिमम बैलेंस, SMS चार्ज को लेकर नियम शामिल हैं. आपको इन्हें ध्यान से समझ लेना चाहिए, नहीं तो इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आपका बैंक खाता SBI में है, तो आपको ये खबर जरा ध्यान से पढ़नी चाहिए. SBI ने इसी हफ्ते अपने कई नियमों में बदलाव किए हैं. इनमें ATM से पैसे निकालने, जमा करने, मिनिमम बैलेंस, SMS चार्ज को लेकर नियम शामिल हैं. आपको इन्हें ध्यान से समझ लेना चाहिए, नहीं तो इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. आइए आपको बताते हैं क्या हैं वो बदलाव  
 
बदलाव नंबर 1
SBI ने 1 जुलाई से अपने ATM निकासी नियमों (ATM Withdrawal Rules) में बदलाव किया है. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया गया, तो ग्राहकों पर जुर्माना लगेगा. SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक SBI मेट्रो शहरों में अपने नियमित बचत खाताधारकों (Saving Account Holders) को ATM से एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की इजाजत देता है. इसके बाद ग्राहकों से हर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये + GST से लेकर 20 रुपये + GST का अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा. 

  1. SBI ने ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव किया 
  2. मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म किया
  3. SMS के लिए भी कोई शुल्क नहीं लेगी

बदलाव नंबर 2
SBI ने बचत खाताधारकों से बैंक SMS चार्ज से मुक्ति दे दी है. यानि बैंक खाताधारकों को मुफ्त में ही SMS अलर्ट मिला करेंगे 

बदलाव नंबर 3
SBI ने एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालने के नियमों में भी बदलाव किया है. अब अगर आप SBI के एटीएम से 10 हजार रुपए से ज्यादा निकालते हैं तो आपको OTP की जरूरत होगी. बैंक की इस सुविधा के तहत खाताधारकों को रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी. बैंक की ये सुविधा खाताधारकों को सिर्फ SBI के एटीएम में मिलेगी. अगर आप बाकी किसी दूसरे एटीएम से कैश निकालते हैं तो पहले की तरह आराम से निकाल सकते हैं. आपको किसी ओटीपी (OTP) की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: तनाव के बीच भारत के बाजार में 'चीनी घुसपैठ', ICICI Bank में खरीदा हिस्सा

बदलाव नंबर 4
SBI ने बचत खाताधारकों के लिए मंथली मिनिमम बैलेंस के नियम बदल दिए हैं. अब मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. SBI के 44 करोड़ से ज्यादा बचत खाताधारकों को ये सुविधा मिलेगी. इससे अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को जीरो बैलेंस की सुविधा मिलने लगेगी. बता दें कि इसके पहले मेट्रो शहरों में बचत खाताधारकों को न्यूनतम राशि के रूप में 3000 रुपये, कस्बों में 2000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1000 रुपये खाते में रखने होते थे.

VIDEO

Trending news