SBI ग्राहकों को मिलती हैं कई Contactless Services, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
Advertisement
trendingNow1908324

SBI ग्राहकों को मिलती हैं कई Contactless Services, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

SBI News Update: कोरोना महामारी के बीच देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए Contactless Service की शुरुआत की है. अगर आप भी SBI के कस्टमर हैं तो आप भी इन सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसमें कई सर्विसेज SBI काफी लंबे समय से दे रहा है.

SBI ग्राहकों को मिलती हैं कई Contactless Services, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली: SBI News Update: कोरोना महामारी के बीच देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए Contactless Service की शुरुआत की है. अगर आप भी SBI के कस्टमर हैं तो आप भी इन सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसमें कई सर्विसेज SBI काफी लंबे समय से दे रहा है. बैंक अपने कस्टमर्स को समय समय पर Contactless Service के बारे में जानकारी देता रहता है. 

 

SBI की Contactless Services 

अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आप उनके Toll-free नंबर पर कॉल करके या SMS भेजकर कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. कोरोना महामारी संकट के बीच आप SBI के टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें और कई बैंकिंग सेवाओं को घर बैठे हासिल कर सकते हैं. लेकिन याद रहे कि आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी, PF, ग्रेच्युटी में भी होगा इजाफा 

एक कॉल पर मिल जाएंगी कई सर्विसेज

SBI ने अपने ग्राहकों को इन सर्विसेज के बार में याद दिलाने के लिए Twitter पर जानकारी दी है. SBI ने tweet किया है कि आप घर पर सुरक्षित रहें, हम आपकी सेवा में उपस्थित हैं. SBI आपकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए कॉन्टैक्टलेस सर्विसेज मुहैया करा रहा है. हमारे टोल फ्री नंबर्स 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें.   

SBI कॉन्टैक्टलेस सर्विस के फायदे 

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि वो कौन सी सर्विसेज हैं जिन्हें आप 'SBI Contactless Services' के जरिए हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बंक से लिंक होना चाहिए.

1. SBI कस्टमर्स अगर अपने खाते के 5 लेन-देन का विवरण जानना चाहते हैं तो उन्हें दिए गए दो टोल फ्री नंबर्स 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा, इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. 
2. इसके अलावा भी कई ऐसी सर्विसेज हैं जिसे आप कॉन्टैक्टलेस तरीके से हासिल कर सकते हैं. जैसे SMS के जरिए आप बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं 
3. ATM Card को ब्लॉक करने या नया कार्ड बनवाने की एप्लीकेशन दे सकते हैं
4. ATM पिन या ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं
5. पुराने SBI कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नए ATM Card को जारी करने की रिक्वेस्ट दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- June में आने वाले हैं कई बड़े बदलाव! लागू होंगे Income Tax, Banking, निवेश से जुड़े नए नियम

LIVE TV

Trending news