देश में पहली बार: इस कंपनी के ऑडिटर को हटाने के लिए निकाले गए सख्त ऑर्डर
topStories1hindi485962

देश में पहली बार: इस कंपनी के ऑडिटर को हटाने के लिए निकाले गए सख्त ऑर्डर

जिस ऑडिटर के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उसे ये तक नहीं पता था कि कंपनी की फैक्ट्री और प्लांट कहां हैं?

देश में पहली बार: इस कंपनी के ऑडिटर को हटाने के लिए निकाले गए सख्त ऑर्डर

ब्रजेश कुमार (मुंबई): देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कंपनी के स्टैट्यूटरी ऑडिटर को सीधे कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के आदेश पर हटाया गया है. जिस ऑडिटर के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उसे ये तक नहीं पता था कि कंपनी की फैक्ट्री और प्लांट कहां हैं? कंपनी की AGM कब और कहां हुई? यहां तक कि जिस ऑडिटर के हाथों में कंपनी के बही खातों की जिम्मेदारी थी, उसी का एक क्लर्क कंपनी में डायरेक्टर था. सरकार के इस आदेश के बाद एक बार फिर शेल यानी फर्जी कंपनियों के पास सख्त संदेश गया है.


लाइव टीवी

Trending news