Stock Market Update : हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 650 अंक टूटा
Advertisement

Stock Market Update : हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 650 अंक टूटा

हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन देश के प्रमुख शेयर बाजार में फ‍िर बड़ी ग‍िरावट देखने को म‍िली. यह लगातार दूसरा सत्र है, जब शेयर बाजार ने तगड़ी ग‍िरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इससे पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्‍स ने करीब 900 अंक की टूट के साथ कारोबार शुरू क‍िया था.

Stock Market Update : हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 650 अंक टूटा

Stock Market Updates: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे कमजोर संकेतों के कारण हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन देश के प्रमुख शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट देखने को म‍िली. यह लगातार दूसरा सत्र है, जब शेयर बाजार ने तगड़ी ग‍िरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इससे पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्‍स ने करीब 900 अंक की टूट के साथ कारोबार शुरू क‍िया था. सोमवार को 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 54,188.21 के स्‍तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 16,227.70 पर खुला.

ग‍िरावट के साथ कारोबार कर रहे 27 शेयर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में 782 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही और 890 शेयर में बिकवाली का दौर है. 166 शेयर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tech Mahindra, Axis Bank, Hindalco, Reliance, Tata Motors रहे. टॉप गेनर्स की लिस्ट में UPL, Powergrid, Bajaj Auto, Cipla रहे. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 866.65 अंक टूटकर 55,000 के नीचे और एनएसई निफ्टी 271.40 अंक ग‍िरकर 16,411.25 प्‍वाइंट पर बंद हुआ.

डाउजोंस 100 अंक टूटा

डाउजोंस (DowJones) में 100 अंक की गिरावट है. वहीं नैसडेक (NASDAQ) डेढ़ प्रत‍िशत टूटकर करीब डेढ़ साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है. देश के सबसे बड़े एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) में आज इनवेस्‍ट करने का आख‍िरी द‍िन है. आपको बता दें एलआईसी के आईपीओ को 4 से 9 मई तक के ल‍िए खोला गया था. एक द‍िन पहले संडे तक यह इश्‍यू 1.79 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है.

शेयर बाजार पर रव‍िवार शाम 7 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एलआईसी (LIC) की तरफ से की गई 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 29,08,27,860 बोलियां मिली हैं. पॉलिसीहोल्‍डर्स के हिस्से को 5.04 गुना और कर्मचारियों के लिए र‍िजर्व शेयर 3.79 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. एलआईसी ने इश्‍यू के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.

Trending news