Stock Market: दिवाली से पहले शेयर बाजार की हुई वापसी, IT, ऑटो और बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स 829 अंक तक उछला
Advertisement
trendingNow12491756

Stock Market: दिवाली से पहले शेयर बाजार की हुई वापसी, IT, ऑटो और बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स 829 अंक तक उछला

Share Market: लगातार गिरने के बाद शेयर बाजार ने वापसी कर ली है. शेयर बाजार में बिकवाली हावी रहने के चलते सेंसेक्स लगातार गिरता जा रहा था. अब दिवाली से पहले बाजार ने वापसी का मूड बना दिया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज तेजी लौट आई है.

Stock Market: दिवाली से पहले शेयर बाजार की हुई वापसी, IT, ऑटो और बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स 829 अंक तक उछला

Share Market: लगातार गिरने के बाद शेयर बाजार ने वापसी कर ली है. शेयर बाजार में बिकवाली हावी रहने के चलते सेंसेक्स लगातार गिरता जा रहा था. अब दिवाली से पहले बाजार ने वापसी का मूड बना दिया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज तेजी लौट आई है. सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ा तो वहीं निफ्टी में भी 400 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है.  

शेयर बाजार की वापसी  

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 462.45 अंक चढ़कर 79,864.74 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 112.1 अंक की बढ़त के साथ 24,292.90 अंक पर रहा. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई.

भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी मुनाफे में रहे. जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. 

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,159.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.  इनपुट-भाषा

Trending news