Stock Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1,000 अंक से ज्यादा की तेजी, इन शेयर्स ने एक झटके में किया मालामाल
Advertisement
trendingNow11277855

Stock Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1,000 अंक से ज्यादा की तेजी, इन शेयर्स ने एक झटके में किया मालामाल

Stock Market Update: आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87% की तेजी के साथ 56,857.79 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 280.35 अंक यानी 1.68% की गिरावट के साथ 16,922.15 अंकों पर बंद हुआ है.

Share Market Update

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में लगातार में सुबह से ही जबरदस्त तेजी दिख रही है. आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ. शेयर बाजर आज 56,000 के आंकड़ों को भी क्रॉस कर गया है. आज कई शेयरों ने धमाकेदार रिटर्न दिया है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87% की जबरदस्त तेजी के साथ 56,857.79 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 280.35 अंक यानी 1.68% की गिरावट के साथ 16,922.15 अंकों पर बंद हुआ है.

जानिए आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर 

शेयर बाजार के आज के रौनक वाले बाजार में ट्रेडिंग सेशन के दौरान में Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank और SBI Life Insurance टॉप गेनर रहे. वहीं Shree Cements, Bharti Airtel, UltraTech Cement, Cipla और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर रहे.कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 5 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, डॉ रेड्डी, आईटीसी और सनफार्मा के स्टॉक्स बिकवाली के साथ क्लोज हुए.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

यूएस फेड रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में 75 पैसे की बढ़ोतरी और ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले पॉज‍िट‍िव संकेत के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. 30 अंक वाले सेंसेक्‍स और 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ द‍िन की शुरुआत की. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 451.23 चढ़कर 56,267.55 पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी 16,774.85 अंक पर खुला.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 28 जुलाई को फिर तेजी दिखी है. आज LIC के शेयर 0.65 अंक यानी 0.096% की गिरावट के साथ 675.00 पर ट्रेड कर रहे हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news