Share Market: सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार बंद, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
Advertisement
trendingNow12321487

Share Market: सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार बंद, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market: बीएसई सेंसेक्स आज लगातार दूसरे दिन 80 हजार का आंकड़ा छुआ. जबकि पहली बार 80 हजार के बार बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स आज 62.87 अंकों की बढ़त के साथ 80049.67 पर बंद हुआ. वहीं, 15.65 अंक चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर 24302.15 पर बंद हुआ.

Share Market: सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार बंद,  ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Today's Share Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. बाजार के मुख्य सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स आज लगातार दूसरे दिन 80 हजार का आंकड़ा छुआ. जबकि पहली बार 80 हजार के बार बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स आज 62.87 अंकों की बढ़त के साथ 80049.67 पर बंद हुआ. वहीं, 15.65 अंक चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर 24302.15 पर बंद हुआ.

यह पहली बार है जब सेंसेक्स 80,000 के ऊपर बंद हुआ है. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 325 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,618 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,792 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टीसीएस, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स थे. एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और पीएसई हरे निशान और फिन सर्विस एवं एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में महंगाई का दबाव कम होने और 10 वर्ष के बॉन्ड की यील्ड नीचे जाने के कारण आईटी और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है. सरकारी खर्च बढ़ने के कारण कॉरपोरेट आय में उछाल आ सकता है. इससे प्रीमियम वैल्यूएशन को सहारा मिल रहा है.

टॉप 5 गेनर्स एंड टॉप 5 गेनर्स और लूजर्स

HCL Technologies (2.69 फीसदी ऊपर), ICICI Bank (2.54 फीसदी ऊपर), Tata Motors (2.40 फीसदी ऊपर) , Sun Pharmaceutical Industries (1.83 फीसदी ऊपर) और Tata Consultancy Services (1.42 फीसदी ऊपर) के शेयर टॉप गेनर्स रहे.
 
वहीं, HDFC Bank(2.36 फीसदी नीचे), Bajaj Finance (1.97 फीसदी नीचे), Wipro (1.60 फीसदी नीचे), Larsen & Toubro (1.12% फीसदी नीचे) Tech Mahindra (1.12 फीसदी नीचे) के शेयर टॉप लूजर्स रहे.

Trending news