Stock Market Update: यूएस फेड के फैसले से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 56 हजार के पार; न‍िफ्टी भी मजबूत
Advertisement
trendingNow11277343

Stock Market Update: यूएस फेड के फैसले से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 56 हजार के पार; न‍िफ्टी भी मजबूत

यूस फेड रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में 75 पैसे की बढ़ोतरी और ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले पॉज‍िट‍िव संकेत के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. 30 अंक वाले सेंसेक्‍स और 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ द‍िन की शुरुआत की.

Stock Market Update: यूएस फेड के फैसले से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 56 हजार के पार; न‍िफ्टी भी मजबूत

Stock Market Update: यूस फेड रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में 75 पैसे की बढ़ोतरी और ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले पॉज‍िट‍िव संकेत के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. 30 अंक वाले सेंसेक्‍स और 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ द‍िन की शुरुआत की. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 451.23 चढ़कर 56,267.55 पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी 16,774.85 अंक पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 28 शेर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें BAJAJ FINANCE, BAJAJ FINSERV, TATA STEEL, INDUSIND BANK और INFOSYS रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में TATA MOTORS, DR REDDY, SUN PHARMA, CIPLA और BHARTI AIRTEL रहे.

यूस फेड ने 75 बेस‍िस प्‍वाइंट बढ़ाई ब्‍याज दर
दूसरी तरफ यूस फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में 75 बेसिस प्वाइट की बढ़ोतरी क‍िए जाने के बाद अमेर‍िकी शेयर बाजार उत्‍साह‍ित द‍िखाई द‍िए और बाजार में शानदार तेजी देखी गई. इसके बाद Dow Jones 436 अंक और Nasdaq 470 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में तेजी से SGX निफ्टी भी 100 अंक की उछाल के साथ 16750 के पार निकल गया. फेड चेयरमैन जेरोन पॉवेल ने आर्थिक सुस्ती से इनकार किया है.

बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को वैश्‍व‍िक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौट आई. कारोबारी सत्र के अंत( में बीएसई का 30 शेयर पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंक की छलांग लगाकर 55,816.32 पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.95 अंक की बढ़त के साथ 16,641.80 प्‍वाइंट पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news