Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट में सुस्‍ती के बीच शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 397 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow11371037

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट में सुस्‍ती के बीच शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 397 अंक टूटा

Share Market Update: कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 397.39 अंक ग‍िरकर 56,710.13 अंक के स्‍तर पर खुला. इसके अलावा 50 शेयर वाले न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट द‍िखाई दी.

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट में सुस्‍ती के बीच शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 397 अंक टूटा

Share Market Today: मंदी का आशंका और आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने की उम्‍मीद के बीच शेयर बाजार में आज भी ग‍िरावट देखी गई. ग्लोबल मार्केट में द‍िखाई दी सुस्ती के बीच अमेरिकी बाजार में मिलाजुला रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने लाल न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 397.39 अंक ग‍िरकर 56,710.13 अंक के स्‍तर पर खुला. इसके अलावा 50 शेयर वाले न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट द‍िखाई दी और यह 137 अंक ग‍िरकर 16,870.55 अंक पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शेयर बाजार खुलने के बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में और बड़ी ग‍िरावट देखी गई. सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर में ग‍िरावट देखी गई. सबसे ज्‍यादा करीब 2 प्रत‍िशत की ग‍िरावट एचडीएफसी बैंक के शेयर में देखी गई. वहीं, डॉ रेड्डी का शेयर 1.1 प्रत‍िशत चढ़कर कारोबार करता देखा गया. बाजार खुलने के बाद न‍िफ्टी और ग‍िरकर 16,860.85 अंक के स्‍तर पर आ गया. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में POWER GRID, SUN PHARMA, DR REDDY, CIPLA और TATA MOTORS के शेयर रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में INDUSIND BANK, SBI LIFE, HDFC LIFE, HDFC और ONGC के शेयर रहे.

अमेरिकी बाजार में मिलाजुला रुख
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में लगातार सुस्ती देखी जा रही है. अमेरिकी बाजार में मिलाजुला रुख रहा. डाओ जोंस 700 प्‍वाइंट की रेंज में कारोबार करने के दौरान 125 अंक फिसलकर बंद हुआ. डाओ और S&P 500 लगातार ग‍िरावट का यह छठा द‍िन है. नैस्डैक 27 अंक चढ़कर बंद हुआ. SGX निफ्टी 112 अंक लुढ़ककर 16926 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. मंदी की आशंका और महंगाई की चिंता बाजार पर हावी है.

लगातार पांचवे द‍िन ग‍िरकर बंद हुआ बाजार
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा और अंत में सेंसेक्‍स व न‍िफ्टी लगातार पांचवे द‍िन ग‍िरकर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने के कारण निवेशक सतर्क बने हुए हैं. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 37.70 अंक की गिरावट के साथ 57,107.52 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.90 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,007.40 अंक पर बंद हुआ.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news